द आर्यंस स्कूल में छात्रों ने बनाई रंगोली

Jagruk Youth News Desk, Amroha , Oct 28, 2024, Written By: Sunil Singh, अमरोहा। द आर्यंस स्कूल जोया में दीपावली के उपलक्ष्य पर छात्र - छात्राओं में कलात्मक कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया स जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्राफ्ट पेपर से दीयों का निर्माण, दीयों में रंग भरना एवं कंडील व झालरों का निर्माण करके सुंदर ढंग से सुसज्जित करना आदि आकर्षक व प्रेरक रंगोली बनाकर कला कौशल का प्रदर्शन किया स जिसमें अतुल्य, अगम्य, अपराजित और अग्रिम चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया स कला शिक्षक संतोष कुमार ने छात्र छात्राओं को विभिन्न रंगों से परिचित कराते हुए अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने के लिए निर्देशित किया, कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों में मोहम्मद हुसैन, संस्कार, नव्या शर्मा, आन्या सिंह, प्राची लावन्या आयुष सारा, वैष्णवी वृष्टि, रिज़ा और मायरा एवं हिफ़जा आदि विद्यार्थियों ने बड़े ही सुंदर ढंग से दीयों में रंग भर कर सुसज्जित किए स तथा कक्षा 6 से 8 तक के सम्स तबरेज, मान्या मान, गौरवी सिंह, वंशिका सैनी तथा कनिष्का आदि छात्र-छात्राओं ने कंडील व झालरों का निर्माण किया।
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अंतर सदन रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया स अपराजित सदन से खुशमनप्रीत, प्रतिभा, तन्वी, सार्थक सिद्धू, सना, आरती और ओजस्वी ने तथा अगम्य सदन से अक्षि, दिव्या, शुभी, ग्रेसी, अपूर्वा अर्शवा, अर्पित, अंशिका और आदित्य एवं अग्रिम सदन से सचि, चिराग, नमन, शिवांक, प्राची, सिद्धि, हिमांशी तथा नेहा ने और अतुल्य सदन से गुनिका, प्रज्ञा, अंशिका, पावनी, शिवांक, जान्वी, मुकुल और आस्था आदि छात्र-छात्राओं ने सुंदर-सुंदर रंगोलियां बनाई।
जिसका निरीक्षण व मूल्यांकन प्रधानाचार्य आदेश सिंह व कला- विभागाध्यक्ष संतोष कुमार गतिविधि प्रभारी जागृति कौशिक ने संयुक्त रूप से किया स रंगोली प्रतियोगिता में अगम्य सदन प्रथम, अग्रिम एवं अपराजित सदन द्वितीय तथा अतुल्य सदन तृतीय स्थान पर रहे स अगम्य सदन की रंगोलियां आकर्षण का केंद्र रहीं स इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने कहा कि दीपावली प्रकाश का त्योहार है इसी दिन भगवान राम बुराइयों का अंत करके अयोध्या लौटे थे, तभी से इसी उपलक्ष्य में दीपावली के दिन दीपदान किया जाता है, जो जीवन को प्रकाशमय बनाता है तथा जीवन में छाए हुए अंधेरे को दूर भगाने के लिए प्रेरित करता है, इसलिए दीपक की तरह हमें अपने जीवन में कुरीतियों का नाश कर समाज को रोशन करने का काम करना चाहिए।
बच्चों को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश भी दिया स विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह व अनिल कुमार सिंह और निदेशक अमन लिट्ट एवं गौरव चौधरी ने सयुंक्त रूप से बताया कि यह रोशनी और स्वच्छता का पर्व है, ये त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं इन्हें आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसी के साथ शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दीं स चारों सदनों के प्रभारी सुचित्रा, रिया कौशिक, ममता वर्मा एवं सरिता वर्मा के सराहनीय योगदान से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर्स चांदनी बत्रा, धीरज महलवार, सुनीता चौधरी, शालिनी भारद्वाज अन्य शिक्षकगण सुमित चौधरी, विनीत कुमार शर्मा, चिरंजीव, सुचित्रा, शिवानी सिद्धू, जागृति, आरती, अजीत, सावन, पंकज, संतोष कुमार, अंजना देवी, अखिल गिरि, रिया, कुमुद, प्रेरिता, राहुल, अनिल कुमार, शिबा मॉरिस, सचिन शर्मा, फुरकान सैफी, नेहा खन्ना, सिखा आनंद आदि उपस्थित रहे।
Published By: Rohit Kumar