हमें अपने माता-पिता, बुजुर्गों एवं शिक्षकों का हमेशा करना चाहिए आदर : DM

कैरियर गाईडेंस मेले के माध्यम से जो प्लेटफार्म दिया गया है उससे प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को सपनों की नई उड़ान का संकल्प लेना चाहिए। ध्यान रहे हम कितने भी उच्च पद पर आसीन हो जाए हमें अपनी जमीन, अपने जीवन मूल्य एवं संस्कार नहीं भूलने चाहिए। हर व्यक्ति एवं पद का अपना एक अलग महत्व है। हमें अपने माता-पिता, बुजुर्गों एवं शिक्षकों का आदर हमेशा करना चाहिए।
 
 
amroha Dm

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News, अमरोहा।  जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा माध्यमिक जनपद अमरोहा के सौजन्य से जनपदीय कैरियर गाईडेंस मेले का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज अमरोहा के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी  निधि गुप्ता वत्स, अश्वनी कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा  एवं अतिथियों ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुत्ति दी । जनपद स्तरीय कैरियर गाईडेंस मेले में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा लगाई गई स्टाल का जिलाधिकारी ने एक एक करके छात्राओं से वार्ता कर अवलोकन  किया।    कैरियर गाईडेंस मेले को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष एवं परिश्रम की आवश्यकता होती है ।    


कैरियर गाईडेंस मेले के माध्यम से जो प्लेटफार्म दिया गया है उससे प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को सपनों की नई उड़ान का संकल्प लेना चाहिए। ध्यान रहे हम कितने भी उच्च पद पर आसीन हो जाए हमें अपनी जमीन, अपने जीवन मूल्य एवं संस्कार नहीं भूलने चाहिए। हर व्यक्ति एवं पद का अपना एक अलग महत्व है। हमें अपने माता-पिता, बुजुर्गों एवं शिक्षकों का आदर हमेशा करना चाहिए।


    
कैरियर गाईडेंस मेले में निर्णायक डॉक्टर पवन गैरा, डॉक्टर सौरभ अग्रवाल एवं गौरव पुण्डीर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों द्वारा लगायी गयी स्टाॅल का विधिवत मूल्यांकन किया, जिसमें प्रथम विजेता, राजकीय बालिका इण्टर कालेज हसनपुर, द्वितीय विजेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माॅडल इण्टर कालेज गजस्थल एवं तृतीय स्थान पर राजकीय हाईस्कूल रहरई विजेता रहे।   कैरियर गाईडेंस मेले में जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप उपनिदेशक कृषि निदेशक डॉ राम प्रवेश प्रधानाचार्य  राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा, ललित कुमार, सतीश कुमार, डा. धर्म सिंह, राघवा खानम, पवन कुमार त्यागी,  संजीव कुमार,  विकास कुमार, सतीश चन्द, आदि मौजूद रहे।

From Around the web