Jagruk youth news- Viral Video: जमुई से चाची-भतीजे की वायरल लव स्टोरी अभी चल ही रही थी कि इसके बीच एक नया वीडियो सामने आया है. हालांकि यह वायरल वीडियो चाची-भतीजे का नहीं है लेकिन प्रेम-प्रसंग का ही है. इस बार मामला एक विधवा महिला और स्कूल के शादीशुदा प्रिंसिपल के बीच चल रहे लव स्टोरी का है. ग्रामीणों ने महिला और प्रिंसिपल को एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में पकड़ा और फिर जो हुआ उसका वीडियो जमकर वायरल होने लगा.
Viral Video-पहले जानिए पूरा मामला
यह वायरल वीडियो बिहार के सहरसा जिले के काशनगर थाना क्षेत्र के मैना गांव का है. बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने एक मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल को महिला के साथ एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में देखा. देखते ही ग्रामीण अंदर घुस गए और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और साथ ही देर रात ही दोनों की शादी भी करा दी.
Viral Video-प्रिंसिपल शादीशुदा, महिला विधवा
महिला के पति का देहांत करीब दो साल पहले हो चुका है. वहीं प्रिंसिपल शादीशुदा है. शख्स का नाम भुवनेश्वर पासवान बताया जा रहा है जो कि मध्य विद्यालय पड़रिया में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है. कहानी में ट्विस्ट तब सामने आया जब पता चला कि महिला के पति इसी स्कूल में शिक्षक में थे और दो साल पहले चुनाव ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक, कुछ महिने पहले ही भुवनेश्वर पासवान इस स्कूल के प्रिंसिपल बने. भुवनेश्वर महिला के घर के बगल में ही रहते थे और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. इसी क्रम में बुधवार देर रात दोनों एक कमरे में अतरंगी पल बिता रहे थे कि बीच में ग्रामीणों ने पहुंच कर बवाल काटा.