Realme NARZO 70 Turbo 5G स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग हो गई है। फोन फास्टेस्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ आएगा।
6GB+128GB - 14,999 रुपये 8GB + 128GB - 15,999 रुपये 12GB + 256GB - 18,999 रुपये
Realme Buds N1 इयरबड्स 46dB हाइब्रिड न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आएगा। यह 360° स्पेशियल ऑडियो एक्सपीरिएंस के साथ आएगा। इसमें 12.4mm डायनैमिक बेस ड्राइवर और डीप बेस मिलेगा।
Realme NARZO 70 Turbo 5G स्मार्टफोन 6.67 इंच सैमसंग E4 ओएलईडी डिस्प्ले में आएगा। फोन में शानदार इमर्सिव एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसमें 120Hz से लेकर 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया जाएगा।फोन MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ आएगा।
इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा 2MP पोर्टेट कैमरा दिया जाएगा। साथ ही सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। इसका वजन 185 ग्राम है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
Realme NARZO 70 Turbo 5G तीन कलर ऑप्शन टर्बो येलो, टर्बो ग्रीन, टर्बो पर्पल में आएगा।
फोन फास्टेस्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ आएगा। जैसा कि नाम से जाहिर है, यह एक पावरपैक परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन होगा। फोन स्टेनलेस स्टील वीसू किलिंग सिस्टम के साथ आएगा।
Realme Buds N1 इयरबड्स 46dB हाइब्रिड न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आएगा। यह 360° स्पेशियल ऑडियो एक्सपीरिएंस के साथ आएगा।
फोन में शानदार इमर्सिव एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसमें 120Hz से लेकर 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया जाएगा।फोन MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ आएगा। फोन एडवांस्ड 4nm प्रॉसेस टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।
फोन स्टेनलेस स्टील वेपर चेंबर कूलिंग के साथ आएगा। फोन 90fps एक्सपीरिएंस के साथ आएगा। ऐसे में गेमिंग का शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा। फोन में GT मोड को इनेबल कर पाएंगे।