मार्केट में हीटर वाली आई बाल्टी कुछ मिनटों में गर्म कर देती पानी

 इस गीजर वाली बाल्टी में हीटर इन बिल्ट मिलता है. ऐसे में इस बकेट में आपको बार-बार हीटर लगाकर पानी गर्म करने की जरूरत नहीं पड़ती. साथ ही पानी गर्म करने के लिए बार-बार रॉड लगाने की भी जरूरत नहीं होती. इसका सबसे अच्छा फायदा है कि, ये सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतरीन ऑप्शन है. 
 
electric water heating bucket

 इस गीजर वाली बाल्टी में हीटर इन बिल्ट मिलता है. ऐसे में इस बकेट में आपको बार-बार हीटर लगाकर पानी गर्म करने की जरूरत नहीं पड़ती. साथ ही पानी गर्म करने के लिए बार-बार रॉड लगाने की भी जरूरत नहीं होती. इसका सबसे अच्छा फायदा है कि, ये सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतरीन ऑप्शन है. 

 वाटर हीटर रॉड या इमरशन रॉड के इस्तेमाल की बात नहीं कर रहे हैं, हालांकि कीमत के मामले में ये भी काफी सस्ते होते हैं, मगर सिक्योरिटी रीजन के कारण इनका उपयोग ज्यादा सुरक्षित नहीं माना जाता है. ऐसे में आसानी से पानी को गर्म करने के लिए आप वाली गीजर बाल्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


 मार्केट में गीजर के मस्त अल्टरनेटिव भी मौजूद हैं, जिनसे आप बिना किसी मेहनत नहाने या फिर किसी और काम के लिए पानी गरम कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात, ये गीजर जितने महंगे भी नहीं है, बल्कि काफी बजट फ्रेंडली हैं. चलिए जानते हैं.

यहां ये भी बता दें कि हम वाटर हीटर रॉड या इमरशन रॉड के इस्तेमाल की बात नहीं कर रहे हैं, हालांकि कीमत के मामले में ये भी काफी सस्ते होते हैं, मगर सिक्योरिटी रीजन के कारण इनका उपयोग ज्यादा सुरक्षित नहीं माना जाता है. ऐसे में आसानी से पानी को गर्म करने के लिए आप वाली गीजर बाल्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

गौरतलब है कि ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ।इपतंउप प्देजंदज ठनबामज ॅंजमत भ्मंजमत मिल रहा है, जो तुरंत पानी गर्म करने में सक्षम हैं. ये खासतौर पर उनके लिए मददगार हैं, जो अकेले बाहर रहकर नौकरी या पढ़ाई करते हैं. 

 इस गीजर वाली बाल्टी में हीटर इन बिल्ट मिलता है. ऐसे में इस बकेट में आपको बार-बार हीटर लगाकर पानी गर्म करने की जरूरत नहीं पड़ती. साथ ही पानी गर्म करने के लिए बार-बार रॉड लगाने की भी जरूरत नहीं होती. इसका सबसे अच्छा फायदा है कि, ये सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतरीन ऑप्शन है. बता दें कि ये बकेट 20 लीटर वाटर कैपेसिटी के साथ आता है, साथ ही इसमें पानी बाहर निकालने के लिए एक नल की सुविधा भी दी गई है.बता दें कि फिलहाल अमेजन पर इसकी कीमत 1,599 रुपये है. 

From Around the web