About us

जागरूक यूथ न्यूज देश का पहला यूथ के लिये सम्पूर्ण साप्ताहिक अखबार है। हम अद्यतन घटनाक्रम के साथ ही नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, धर्म-आध्यात्म, विज्ञान-तकनीक, राजनीति, साहित्य, व्यवसाय और खेल समेत जीवन के हर पहलू को प्रभावित करने वाले तथा प्रत्येक पाठक की अलग-अलग पसंद का ख्याल रखते हुए उसे पूरा करने के लिए रुचिकर सामग्री उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं। इस लिये आज विश्लेषणात्मक ख़बरों के कारण जागरूक यूथ न्यूज ने मीडिया- जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई हैं। वर्ष 2015 से शुरू हुआ जागरूक यूथ न्यूज का सफरनामा इसके पाठकों के निरंतर स्नेह और समर्थन के चलते आज भी उसी तेवर के साथ जारी हैं।