iPhone 14 के दाम में भारी गिरावट, यहां मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट ​​​​​​​

iPhone 14 was launched by the company in 2022. It has a powerful A15 Bionic chipset and flagship dual camera setup. This smartphone is currently listed on Flipkart at Rs 79,900.

 
iPhone 14

अगर आप एक नया आईफोन लेना चाहते हैं तो बता दें कि अभी iPhone 14 पर स्पेशल ऑफर (iPhone Special deals) दिया  जा रहा है। अगर आप iPhone 14 के दाम कम होने का इंतजार कर रहे थे तो यह सही समय है। स्पेशल ऑफर में iPhone 14 के दाम में भारी गिरावट (iPhone 14 Price Cut) आ चुकी है। आइए आपको iPhone 14 पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

आपको बता दें कि iPhone 14 को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था। इसमें दमदार A15 बायोनिक चिपसेट और फ्लैगशिप डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन अभी 79,900 रुपये पर लिस्ट है। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को iPhone 14 पर EOSS स्पेशल डील दे रहा है। अभी iPhone 14 के 128GB मॉडल पर 26% का तगड़ा डिस्काउंट आ गया है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

डिस्काउंट ऑफर


अगर आप iPhon 14 की खरीदारी पर और अधिक पैसे बचाना चाहते हैं तो आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप इस ऑफर की पूरी वैल्यू पा जाते हैं तो iPhone 14 को सिर्फ 8 हजार रुपये में खरीद सकेंगे। अगर बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank Card पर आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। 

स्पेसिफिकेशन्स


iPhone 14 में कंपनी ने यूजर्स के लिए 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया है। 
इसका डिस्प्ले OLED पैनल का होगा साथ ही इसमें HDR10, Dolby Vision और 1200 निट्स की ब्राइटनेस होगी।
इसके डिस्प्ले में कंपनी ने Ceramic Shield Glass की प्रोटेक्शन दी है।


आउट ऑफ द बॉक्स iPhone 14, iOS 16 पर रन करेगा जिसे आप iOS 17.5.1 पर अपडेट कर सकते हैं। 
iPhone 14 पर कंपनी ने 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी है। 


फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर 1.5 है। 
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 3279mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

From Around the web