बेस्ट फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला ने लांच किया धांसू फोन, जानें कीमत

Moto G Stylus 5G में आप Stylus Pen की मदद से नोट्स लिख सकते हैं, फोटो एडिट कर सकते हैं, ड्राइंग बना सकते हैं और इसके अलावा भी कई सारे काम इससे कर सकते हैं। मोटो ने अमेरिकी मार्केट में इस फोन को 399.99 डॉलर पर लॉन्च किया है।
 
 Moto G04s

Moto G Stylus 5G : फोटोग्राफी के लिए Moto G Stylus 5G के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है जिसमें 1.8 का अपर्चर मिलता है। इसका सेकंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। अगर आप सेल्फी लवर्स हैं तो यह फोन खूब फाने वाला है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। Moto G Stylus 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Moto G Stylus 5G में मिलेगा सैमसंग वाला फीचर


Moto G Stylus 5G की में कई सारे दमदार फीचर्स मिलते हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को Samsung Galaxy S24 Ultra की तरह Stylus Pen दिया गया है। मोटो का यह नया फोन सीधे सैमसंग के फ्लैगशिप फोन Galaxy S24 Ultra को को टक्कर देगा। 

Moto G Stylus 5G में आप Stylus Pen की मदद से नोट्स लिख सकते हैं, फोटो एडिट कर सकते हैं, ड्राइंग बना सकते हैं और इसके अलावा भी कई सारे काम इससे कर सकते हैं। मोटो ने अमेरिकी मार्केट में इस फोन को 399.99 डॉलर पर लॉन्च किया है। भारतीय रुपयो में इसकी कीमत करीब 33,400 रुपये होती है। इसमें ग्राहकों को दो कलर ऑप्शन कैरेमल लाटे और स्कार्लेट वेव मिलते हैं। 

Moto G Stylus 5G के फीचर्स 


Moto G Stylus 5G में कंपनी ने 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें यूजर्स को 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए मोटो ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया है। 

From Around the web