अमेज़न पर इन पॉपुलर मोबाइल के दाम हुए कम देखिए कौन सा कितना सस्ता हुआ

‘5G Superstore’ sale has been started on Amazon. In the sale, customers are given the benefit of one more deal. It is written on the banner that the phone can be purchased from here at a starting price of Rs 9,999.

 
Amazon Great Republic Day Sale

अमेज़न पर ‘5G Superstore’ सेल शुरू की गई है. सेल में ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक डील का फायदा दिया जाता है. बैनर पर लिखा है कि यहां से फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. सेल में रियलमी, वनप्लस, आईकू जैसे ब्रांड के फोन को बड़े ऑफर के साथ घर लाया जा सकता है. 

Nokia G42 5G को सेल में 12,999 रुपये के बजाए 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 480+ 5G और 6जीबी रैम दी जाती है.


Lava Agni 2 5G को अमेज़न सेल में 25,999 रुपये के बजाए 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें ग्राहकों को 66W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. इस ऑफर के साथ 2जीबी वर्चुअल रैम मिलती है.


Tecno Pova 5 Pro 5G को 5जी स्टोर सेल में 19,999 रुपये के बजाए 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. कहा जाता है कि ये सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जो 68W चार्जर के साथ 5000mAh बैटरी देता है. इस कीमत में कूपन ऑफर जुड़ा हुआ है.


Redmi Note 13 Pro 5G को ग्राहक 28,999 रुपये के बजाए 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि एफेक्टिव कीमत के तौर पर ये फोन ग्राहकों को मात्र 23,999 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन की सबसे खास बात इसका 1.5K AMOLED 200 मेगापिक्सल का हाई-रेजोलूशन कैमरा है. बता दें कि इस ऑफर के साथ बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है.

iQOO Z9 5G को ग्राहक 24,999 रुपये के बजाए 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि इसके बाद भी इसपर डिस्काउंट है जिसके बाद इसकी कीमच 17,999 रुपये हो जाती है. फोन में Sony IMX882 OIS कैमरा मिलता है.

From Around the web