Video:2022 की यादगार बनी दिनेश कार्तिक विराट कोहली की पारी, वीडियो देखकर दीवाने हुए फैंस
Dinesh Karthik Virat Kohli: साल 2022 विराट कोहली के लिए यह साल उतार-चढ़ाव भरा कहा जा सकता है, क्योंकि साल की शुरुआत में विराट अपने फॉर्म को लेकर जूझते नजर आए, लेकिन साल के आखिर तक उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली। वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दिनेश कार्तिक ने टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई विराट कोहली की 82 रनों की पारी को साल 2022 की बेस्ट पारी बताया है, क्ज्ञ का कहना है कि उनके हिसाब से यह विराट कोहली की साल 2022 की सबसे शानदार पारी है। कार्तिक ने कहा कि अगर 2022 की सबसे अच्छी पारियों की बात की जाए तो विराट की यह पारी उसमें सबसे शानदार है।
बता दें कि विराट कोहली ने जब पाकिस्तान के खिलाफ यह पारी खेली थी, तब दिनेश कार्तिक ने भी कुछ देर उनके साथ बैटिंग की थी, जबकि बाद में उन्होंने यह पारी स्डेंट में बैठकर देखी थी, ऐसे में दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि 2022 की यह सबसे अच्छी पारी उन्हें लगी। दिनेश कार्तिक ने यह बात एक सवाल के जवाब में कही है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच हुआ था, जिसमें विराट कोहली ने 82 रनों की शानदारी पारी खेलकर टीम इंडिया को जिताया था। एक वक्त टीम इंडिया टारगेट का पीछा करते हुए 31 रन पर 4 विकेट गवां चुकी थी, लेकिन बाद में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को मैच जिता दिया था। विराट ने 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए थे और आखिरी ओवर तक बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया था।