बिना रोहित व विराट के भारतीय टीम खेलेगी एशिया कप, शेड्यूल जारी
IND vs PAK Match Full Schedule: टीम इंडिया की जूनियर अंडर 19 टीम 8 दिसंबर से 17 दिसंबर तक एशिया कप खेलने उतरेगी। यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा शनिवार को टीम का स्क्वॉड सहित पूरा शेड्यूल भी शेयर किया गया है। भारतीय टीम इस बार बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच कब होगा मुकाबला?
आठ बार की चैंपियन भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में फेवरिट होगी। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, यूएई, जापान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 8 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जबकि 10 दिसंबर को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला। इस टूर्नामेंट में चार-चार टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। लीग राउंड में हर टीम तीन-तीन मैच खेलेगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। 15 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल होंगे, फिर 17 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
टीम इंडिया का लीग राउंड में शेड्यूल
भारत बनाम अफगानिस्तान, 8 दिसंबर
भारत बनाम पाकिस्तान, 10 दिसंबर
भारत बनाम नेपाल, 12 दिसंबर
सेमीफाइनल (दोनों), 15 दिसंबर
फाइनल, 17 दिसंबर
टीम इंडिया का स्क्वॉड
मेन स्क्वॉड: उदय सहारन (कप्तान), सौमी कुमार पांडे (उपकप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धास, प्रियांशू मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश राव (विकेटकीपर), इन्नेश महाजन, मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
स्टैंडबाय (ट्रैवलिंग): प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान।
रिजर्व: दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरन चोरमाले।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) November 25, 2023
India U19 squad for ACC Men’s U19 Asia Cup announced
Details 🔽https://t.co/dZHCSv32a6