हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में फिर ठोक दिए इतने रन,फैंस हुए गदगद
हार्दिक पांड्या ने इन्हीं दो पारियों में विस्फोटक बल्लेबाजी की हो। उन्होंने गुजरात के खिलाफ केवल 35 बॉल पर नाबाद 74 रन ठोक दिए थे। उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक ने 21 बॉल पर नाबाद 41 रन बनाए थे। तमिलनाडु के खिलाफ हार्दिक ने केवल 30 बॉल पर 69 रनों की शानदार पारी खेली थी। त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 23 बॉल पर शानदार 47 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी।
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, हार्दिक पांड्या ने इन्हीं दो पारियों में विस्फोटक बल्लेबाजी की हो। उन्होंने गुजरात के खिलाफ केवल 35 बॉल पर नाबाद 74 रन ठोक दिए थे। उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक ने 21 बॉल पर नाबाद 41 रन बनाए थे। तमिलनाडु के खिलाफ हार्दिक ने केवल 30 बॉल पर 69 रनों की शानदार पारी खेली थी।
त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 23 बॉल पर शानदार 47 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। हार्दिक पांड्या इस वक्त टीम इंडिया के लिए तो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वे तूफानी गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं। जब भी वे बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आते हैं तो फैंस यही उम्मीद करते हैं कि अब चौके और छक्कों की झड़ी लगेगी, वहीं गेंदबाजी खौफ में चले जाते हैं। मजे की बात ये है कि होता भी कुछ ऐसा ही है। हार्दिक पांड्या इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। कोई भी गेंदबाज उनके रडार पर आ जाता है और उस ओवर में वे जमकर धुनाई करते हैं।
हार्दिक ने एक ओवर में बना दिए 29 रन
हार्दिक ने अभी कुछ ही दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाकर सनसनी सी मचा दी थी। अब अगले ही मैच में वे इससे भी आगे निकल गए हैं। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ एक ओवर में 29 रन ठोककर तहलका सा मचा दिया है। हार्दिक भारत के लिए वनडे और टी20 ही खेलते हैं। जल्द ही वे एक्शन में भारत के लिए भी नजर आएंगे। अगले साल होने वाले आईपीएल में भी वे मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ये भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है कि हार्दिक उसी फार्म में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए वे पूरी दुनिया में जाने और पहचाने जाते हैं।
हार्दिक पांड्या ने इन्हीं दो पारियों में विस्फोटक बल्लेबाजी की हो। उन्होंने गुजरात के खिलाफ केवल 35 बॉल पर नाबाद 74 रन ठोक दिए थे। उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक ने 21 बॉल पर नाबाद 41 रन बनाए थे। तमिलनाडु के खिलाफ हार्दिक ने केवल 30 बॉल पर 69 रनों की शानदार पारी खेली थी। त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 23 बॉल पर शानदार 47 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी।
अभी जारी रहेगा सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का जलवा
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में करीब करीब सभी बड़े भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं, इसलिए इसका रोमांच और भी ज्यादा है। आने वाले दिनों में भी अगर हार्दिक का यही फार्म बरकरार रहा तो वे कुछ ना कुछ कीर्तिमान भी रच देंगे। लेकिन इतना जरूर है कि इस वक्त सभी गेंदबाजों में हार्दिक का खौफ घर कर गया है।