मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर हसीन जहां ने कही बडी बात, फैंस को आया गुस्सा

मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर हसीन जहां ने कही बडी बात, फैंस को आया गुस्सा
 
Mohmmad

Photo Credit: Jynews

Mohammed Shami and his wife Hasin Jahan: राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू (Droupadi Murmu) ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) देकर सम्मानित किया. इस खास मौके पर शमी की मां और भाभी राष्ट्रपति भवन में मौजूद नजर आई. जो शमी की सफला पर काफी खुश दिखी. जबकि शमी को यह अवार्ड मिलने पर फैंस उन्हें जमकर बधाई दें रहे हैं.

लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट खेलो नाम के अकाउंट से एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने अपनी नाराजी दर्ज की. वह शमी को अवार्ड मिलने पर बिल्कुल भी खुश है. वायरल ट्वीट में लिखा है कि, ”वह (शमी) अर्जुन अवॉर्ड जैसी सम्मानित चीज के बिल्कुल लायक नहीं है.उस जैसे इंसान को इतना सम्मान देना बेहद शर्मनाक है.”

शमी ने अपने चाहने वालों को कहा शुक्रिया

Mohammed Shami
अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) मिलने के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami काफी खुश है. वह इकलौटे क्रिकेटर है जिन्हें इस साल इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. अवार्ड मिलने के बाद शमी की पहली प्रतिक्रिया सामने आईं है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

”मेरी कोशिश है मैं अपनी जॉब, अपने पैशन अपने प्रफेशन पर फोक्स करता हूं, लेकिन ये अवॉर्ड मिला है, सभी का शुक्रिया प्यार के लिए, सम्मान के लिए, इस अवॉर्ड के लिए, बस मेरी कोशिश यही है कि मैं टीम के लिए अच्छा करता रहूं, देश के लिए अच्छा करता रहूं.”

From Around the web