IND Vs SA: दूसरे टेस्ट मैंच में किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता किस को मिलेगा मौका

South Africa vs India 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई है। पहले मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 32 रन और एक पारी से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों ही बेहद खराब रही।
 
team india

Photo Credit: jynews

South Africa vs India 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई है। पहले मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 32 रन और एक पारी से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों ही बेहद खराब रही। जहां एक तरफ पहले मैच में बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए तो वहीं दूसरी भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते दिखें। अब दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में एक या दो बदलाव देखने को मिल सकता है।

रवींद्र जडेजा की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर को टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन उनको पहले मैच में नहीं खिलाया गया था। अब रिपोर्ट्स की माने तो दूसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। सेंचुरियन टेस्ट से पहले जडेजा को प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था।


इसके अलावा पहले टेस्ट के तीसरे दिन से जडेजा को वार्म-अप करते हुए मैदान पर देखा गया है। ऐसे में अब फैंस को भी उम्मीद है कि रवींद्र जडेजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी बीसीसीआई या कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

जडेजा की वापसी से कौन होगा बाहर

अब बड़ा सवाल ये है कि अगर दूसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो फिर कप्तान रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को बाहर करेंगे। पहले मैच में देखा गया कि टीम इंडिया में एकमात्र स्पिन गेंदबाज के रूप में आर अश्विन खेले थे लेकिन उनको गेंदबाजी में उतनी मदद नहीं मिली थी।

पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन को महज एक ही विकेट मिला था। वहीं बल्लेबाजी में आर अश्विन एकदम से फ्लॉप साबित हुए। मैच की पहली पारी में अश्विन ने 8 और दूसरी पारी में वो शून्य पर आउट हो गए थे। जिसके बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि दूसरे मैच में आर अश्विन को बाहर करके जडेजा को टीम में लाया जा सकता है।

From Around the web