भारत को इस दिग्गज खिलाड़ी की रणनीति से मिली जीत

  rohit-sharma-masterstroke, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम कर बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर समेट दी।
 
rohit-sharma-1oct 2024

Jagruk Youth News,  1 october 2024, IND vs BAN:   rohit-sharma-masterstroke, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम कर बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर समेट दी। इस तरह भारत को 95 रनों का टारगेट मिला, जिसे टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। वैसे तो भारत की इस खास जीत के हीरो कई खिलाड़ी हैं, लेकिन वो कप्तान रोहित शर्मा ही थे, जिनके एक फैसले ने मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया।

जब मैच के शुरुआती तीन दिन बारिश के चलते सिर्फ 35 ओवरों का ही खेल हो पाया था तो उस समय लग रहा था कि यह मैच निश्चित तौर पर ड्रॉ होगा। लेकिन जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो रोहित एक अलग ही माइंडसेट के साथ उतरे थे। उन्होंने सबसे पहले अपने गेंदबाजों में जोश भरते हुए बांग्लादेश को सिर्फ 233 रनों पर समेट दिया। पहले दिन 35 ओवर खेली बांग्लादेश की टीम आगे 40 ओवर भी नहीं खेल पाई और 74.2 ओवरों में ऑलआउट हो गई। इस तरह चौथे दिन में जाकर पहली पारी समाप्त हुई।


पहली गेंद से रोहित ने दिखाए अपने इरादे


इसके बाद बारी आई टीम इंडिया की, जहां कप्तान रोहित और यशस्वी जायसवाल एक अलग माइंडसेट के साथ उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी बैटिंग से जाहिर कर दिया कि टीम यहां टी-20 स्टाइल में खेलनी वाली है। यहां यशस्वी ने हसन महमूद के पहले ही ओवर में तीन चौके बटोरे। इसके बाद रोहित का नंबर आया, जहां उन्होंने खालिद अहमद का स्वागत लगातार दो छक्कों से किया। इस दौरान रोहित टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सिर्फ ऐसे चौथे बल्लेबाज बने, जिन्होंने अपनी पारी की शुरुआत लगातार दो छक्कों से की हो।

भारत ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी


दोनों बल्लेबाजों ने तेज बैटिंग जारी रखी, जिसके दम पर भारतीय टीम ने पचास रन सिर्फ ओवरों में ही बना डाले। यह इस फॉर्मेट में किसी भी टीम का सबसे तेज पचासा था। इसके बाद भारत ने सबसे तेज 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया। टीम इंडिया इस दौरान विकेट भी गंवाती रही, लेकिन इससे बल्लेबाजों को कोई फर्क नहीं पड़ा।

भारत की ओर से जायसवाल ने 72 जबकि केएल राहुल ने 68 रन बनाए। 285 के स्कोर पर जैसे ही आकाश दीप का विकेट गिरा, वैसे ही रोहित ने पारी घोषित करने का साहसिक फैसला लिया। टीम ने इतने रन सिर्फ 34.4 ओवरों में बना डाले। इस तरह टीम ने सिर्फ एक सेशन के खेल में ही बांग्लादेश के खिलाफ 52 रनों की महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली।

Edited By  Bhoodev Bhagalia

यह भी पढ़ें- 

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

Samsung Galaxy M55s 5G सस्ते में लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला धांसू फोन

aaj ki raat आइटम सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

From Around the web