IPL 2024: सबसे तेज रंन बनाने वाले टॉप 10 में भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी

आईपीएल में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍ट्राइक रेट दर्ज करने वाले टॉप 10 बैटर्स में आठ विदेशी हैं. भारत के दो बैटर ही इस सूची में हैं. मजे की बात यह है कि रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे हिटर्स के नाम इसमें नहीं हैं. वेस्‍टइंडीज के बैटरों को आक्रामक शैली के क्रिकेट के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.
 
ipl 2024

आईपीएल के ‘उत्‍सव’ में वर्ष 2012 से वेस्‍टइंडीज के हरफनमौला आंद्रे रसेल सबसे बड़े एंटरटेनर साबित हुए हैं.

वे इस दौरान 150 चौके और 193 छक्‍के लगाकर विपक्षी बैटरों पर कहर बनकर टूटे हैं.

स्‍ट्राइक रेट वाले शीर्ष 5 बैटरों में भारतीय मूल के दो कैरेबियन बल्‍लेबाज भी हैं

नई दिल्‍ली: चेन्‍नई का एमए चिदंबरम स्‍टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. वर्ष 2008 से शुरू हुए IPL में रन बनाने के मामले में भारतीय बैटरों का दबदबा रहा है. टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 10 बैटर्स में 7 भारत से हैं लेकिन तेजी से रन बनाने (स्‍ट्राइक रेट) के मामले में मामला इसके उलट है. स्‍ट्राइक रेट में विदेशी बैटरों ने खुद को भारतीय बैटरों से बेहतर साबित किया है.

IPL 2024, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने विजेता टीम के नाम की भविष्यवाणी

आईपीएल में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍ट्राइक रेट दर्ज करने वाले टॉप 10 बैटर्स में आठ विदेशी हैं. भारत के दो बैटर ही इस सूची में हैं. मजे की बात यह है कि रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे हिटर्स के नाम इसमें नहीं हैं. वेस्‍टइंडीज के बैटरों को आक्रामक शैली के क्रिकेट के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.आईपीएल के सर्वाधिक स्‍ट्राइक रेट वाले शीर्ष 10 बैटरों में कैरेबियन द्वीप के पांच खिलाड़ी हैं. वैसे, इन विदेशी बैटर्स की स्‍ट्राइक रेट में श्रेष्‍ठता का एक कारण यह भी है कि इन्‍होंने भारतीयों की तुलना में काफी कम मैच खेले हैं.


टॉप 5 में वेस्‍टइंडीज के तीन बैटर, रसेल टॉप पर


आईपीएल के ‘उत्‍सव’ में वर्ष 2012 से वेस्‍टइंडीज के हरफनमौला आंद्रे रसेल सबसे बड़े एंटरटेनर साबित हुए हैं. रसेल ने टूर्नामेंट के 112 मैचों की 96 पारियों में 18 बार नाबाद रहते हुए अब तक 29.00 के औसत और 174.00 के स्‍ट्राइक रेट से 2262 रन ठोके हैं जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं. वे इस दौरान 150 चौके और 193 छक्‍के लगाकर विपक्षी बैटरों पर कहर बनकर टूटे हैं. शुरुआती सीजन में दिल्‍ली की फ्रेंचाइजी से खेलने के बाद रसेल, अब केकेआर से खेलते हैं जिसने 18 करोड़ रु. की बड़ी राशि में उन्‍हें अपने साथ जोड़ा है. ऊंचे स्‍ट्राइक रेट से रन बनाने में माहिर रसेल अपनी गेंदबाजी से भी KKR के लिए असेट हैं और 24.49 के औसत से 96 विकेट ले चुके हैं.


भारतीय मूल के दो कैरेबियन बैटर तीसरे और पांचवें क्रम पर


स्‍ट्राइक रेट वाले शीर्ष 5 बैटरों में भारतीय मूल के दो कैरेबियन बल्‍लेबाज भी हैं. इंग्‍लैंड के लियाम लिविंगस्‍टोन 32 मैचों में 29.57 के औसत और 165.60 के स्‍ट्राइक रेट से 828 रन (छह अर्धशतक) बनाकर दूसरे जबकि केकेआर के सुनील नरेन 162 मैचों में 159.69 के स्‍ट्राइक रेट से 1046 रन (चार अर्धशतक) बनाकर तीसरे स्‍थान पर हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल चौथे स्‍थान पर हैं. दिल्‍ली, पंजाब, मुंबई और बेंगलोर की फ्रेंचाइजी की ओर से मैक्‍सवेल ने 2012 से 2023 के बीच 124 मैच खेले हैं और 26.39 के औसत और 157.62 के स्‍ट्राइक रेट से 2719 रन बनाए हैं.

पांचवें स्‍थान पर निकोलस पूरन हैं जो पंजाब, हैदराबाद और लखनऊ की फ्रेंचाइजी की ओर से 62 मैच खेल चुके हैं. उन्‍होंने 27.02 के औसत और 156.79 के स्‍ट्राइक रेट से 1270 रन बनाए हैं. आईपीएल 2024 में पूरन, लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम का हिस्‍सा होंगे, वे टीम के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी निभाते हैं.

From Around the web