IPL 2024, इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल से वापस लिया नाम, इस टीम को लगा डबल झटका

लखनऊ सुपर जायंट्स के नए हेड कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात की जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली आगामी आईपीएल सीजन के कुछ शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे। इससे पहले मार्क वुड, हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, जेसन रॉय जैसे बड़े खिलाड़ी भी अपना नाम वापस ले चुके हैं। कई सवाल उठे थे कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर कार्रवाई हो लेकिन अब फिर से एक नया नाम लिस्ट में जुड़ गया है।

 
ipl 2024

IPL 2024  : एक और बड़े खिलाड़ी ने आईपीएल के आगामी सीजन से नाम वापस ले लिया है। यह खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा था लेकिन इससे पहले भी फ्रेंचाइजी से एक अंग्रेज खिलाड़ी मार्क वुड ने नाम वापस लिया था। अब फ्रेंचाइजी को डबल झटका लगा है।

कोच जस्टिन लैंगर ने दी जानकारी


लखनऊ सुपर जायंट्स के नए हेड कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात की जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली आगामी आईपीएल सीजन के कुछ शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे। इससे पहले मार्क वुड, हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, जेसन रॉय जैसे बड़े खिलाड़ी भी अपना नाम वापस ले चुके हैं। कई सवाल उठे थे कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर कार्रवाई हो लेकिन अब फिर से एक नया नाम लिस्ट में जुड़ गया है।


डेविड विली के नाम वापस लेने का पर्सनल रीजन कोच लैंगर ने बताया है। उनके मुताबिक शुरुआती कुछ मैचों से ही वह बाहर हुए हैं। यानी बीच सीजन वह वापस लौट सकते हैं। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइज पर साइन किया था। इससे पहले मार्क वुड ने अपना नाम पूरे सीजन से वापस लिया था। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने शमार जोसेफ को साइन किया था।

क्या बोले हेड कोच?


कोच जस्टिन लैंगर ने इस पर अपडेट देते हुए कहा,’मार्क वुड ने पूरे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है और डेविड विली भी अभी नहीं आ पाए हैं। इससे हम थोड़ा अनुभव की कमी से जूझ रहे हैं।’ गौरतलब है कि विली ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में सभी मैच खेले थे। वह लीग से लेकर फाइनल तक लगातार खेलते नजर आए थे। मगर अब आईपीएल से उन्होंने नाम वापस ले लिया है। वह कब लौटेंगे यह देखने वाली बात होगी।

From Around the web