IPL 2024 : विराट कोहली ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, जानें

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल इतिहास का 250वां मैच है। वहीं, विराट कोहली आरसीबी के पहले सीजन से टीम के साथ हैं। वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो किसी टीम के पहले और 250वें दोनों मैचों की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं।
 
Virat Kohli

Photo Credit: facbook

Virat Kohli : हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में आरसीबी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं, मुकाबले की शुरुआत होते ही विराट कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आईपीएल के इतिहास में इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका था। 

विराट के नाम हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल इतिहास का 250वां मैच है। वहीं, विराट कोहली आरसीबी के पहले सीजन से टीम के साथ हैं। वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो किसी टीम के पहले और 250वें दोनों मैचों की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं। इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। लेकिन मुंबई के 250वें मैच में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं था जो टीम के पहले मैच में खेला हो। 

virat

जयदेव उनादकट ने लिए भी खास मैच 


जयदेव उनादकट के लिए भी ये मुकाबला काफी खास है। ये जयदेव उनादकट के आईपीएल करियर का 100वां मैच है। आईपीएल में जयदेव उनादकट 66वें खिलाड़ी बने हैं, जिसने 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। बता दें जयदेव उनादकट आईपीएल में साल 2010 से खेल रहे हैं। वहीं, इस सीजन में ये उनका छठा मैच है। 

From Around the web