IPL 2024 Auction LIVE -आईपीएल ऑक्शन, 333 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए आज (मंगलवार) को खिलाड़ियों की नीलानी होने जा रही है. पहली बार आईपीएल ऑक्शन भारत से बाहर दुबई में हो रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. आईपीएल की सभी 10 टीमों के पास पहले से ही खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन टीमों के पास पांच और नए खिलाड़ी खदीदने का मौका होगा.
 
ipl-auction-2024-live

नई दिल्ली:  IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए आज (मंगलवार) को खिलाड़ियों की नीलानी होने जा रही है. पहली बार आईपीएल ऑक्शन भारत से बाहर दुबई में हो रहा है. इसके साथ ही पहली बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने की जिम्मेदारी महिला को सौंपी गई है. आईपीएल की सभी 10 टीमों के पास पहले से ही खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन टीमों के पास पांच और नए खिलाड़ी खदीदने का मौका होगा.

नीलामी में इतने खिलाड़ी होंगे शामिल

बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल आईपीएल में नीलामी के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 333 खिलाड़ियों को ही नीलामी के लिए चुना गया है. जिनमें से 214 भारतीय तो 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन 333 खिलाड़ियों में से सिर्फ 116 खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए मैच खेला है जबकि 215 खिलाड़ियों के पास इंटरनेशन मैच खेलने का कोई अनुभव नहीं है. 

जानें किस टीम के पास कितना पैसा?

बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के लिए हर टीम के पास अपनी एक निश्चित राशि होती है. इस निश्चित राशि तक ही वह खिलाड़ी को खरीद सकते हैं. इस बार की बात करें तो ऑक्शन में सबसे अधिक राशि गुजरात टाइटंस के पास है. इस बार गुजरात खिलाड़ियों खरीदने के लिए 38.15 करोड़ रुपये निवेश करेगी.  वहीं टीम को कुल 8 खिलाड़ी अपने बेड़े में शामिल करने हैं. इनमें दो विदेशी प्लेयर्स भी शामिल हैं.

वहीं दूसरी तरफ इस आईपीएल ऑक्शन में सबसे कम राशि जिस टीम के पास है उसका नाम है लखनऊ सुपर जाएंट्स. लखनऊ महज 13.15 करोड़ रुपये ही निवेश करेगी. इस धनराशि से लखनऊ कुल 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. वहीं इस आईपीएल ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी की कुल धनराशि की बात करें तो  262.95 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. इन पैसों से 10 टीमें कुल 77 खिलाड़ी खरीदेंगी. 

बता दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 31.4 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 28.95 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 32.7 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 17.75 करोड़, पंजाब किंग्स के पास 29.1 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 23.25 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 14.5 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ रुपये की रकम है.

From Around the web