ऑस्ट्रेलिया में दमदार हैं कोहली का रिकॉर्ड फिर भी बुमराह ने क्यों दिया ऐसा बयान

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं हमेशा से ही खूब रास आती है। कोहली ने कंगारू धरती पर अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 25 पारियों में 54 की दमदार औसत से 1352 रन निकले हैं। कोहली ने 6 शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं।
 
Virat Kohli

Photo Credit: Virat Kohli

Jagruk Youth News Desk, New Delhi,  Virat Kohli : जसप्रीत बुमराह ने कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल उठा रहे आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। बुमराह का कहना है कि वह इस पर कोई इनपुट ही नहीं देना चाहते हैं। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था और वह छह पारियों को मिलाकर भी 100 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सके थे। खराब फॉर्म की वजह से विराट आलोचकों के निशाने पर हैं और क्रिकेट के कुछ जानकार उन्हें इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की सलाह भी दे रहे हैं। इस बीच, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई करने जा रहे जसप्रीत बुमराह ने कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल उठा रहे आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। बुमराह का कहना है कि वह इस पर कोई इनपुट ही नहीं देना चाहते हैं।

कोहली पर क्या बोले बुमराह?


पर्थ में होने सीरीज के ओपनिंग टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने कई बड़े सवालों के जवाब दिए। बुमराह ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मुझे इस पर कोई इनपुट देने की जरूरत नहीं है। वह टीम के सबसे अनुभवी और प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं। उनकी अगुवाई में मैंने डेब्यू किया था। एक सीरीज ऊपर-नीचे हो सकती है, लेकिन इस समय वह जिस कॉन्फिडेंस में हैं उसको देखते हुए मुझे कोई संदेह नहीं है। मैं कुछ भी कहकर जिंक्स नहीं करना चाहता हूं। मगर वह इस समय बेहतरीन शेप में दिख रहे हैं।”

ऑस्ट्रेलिया में दमदार कोहली का रिकॉर्ड


विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं हमेशा से ही खूब रास आती है। कोहली ने कंगारू धरती पर अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 25 पारियों में 54 की दमदार औसत से 1352 रन निकले हैं। कोहली ने 6 शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर विराट के ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो कोहली ने कुल 44 इनिंग्स में 47 की एवरेज से खेलते हुए 2042 रन बनाए हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 5 फिफ्टी जमा चुके हैं।

From Around the web