निकोलस पूरन ने एक ही ओवर में बने 36 रन, इन दिग्गज खिलाड़ियों का तोड़ा रिकार्ड

Azmatullah Omarzai: Azmatullah Omarzai bowled the third over for the Afghan team. Nicholas Puran hit a six on the first ball of this over. Then the second ball became a no ball, on which a four was hit. Due to this, Azmatullah Umarzai came under pressure and he bowled the third ball wide, which went for a four.

 
nicholas-pooran 18 june 2024

Photo Credit: facbook

Azmatullah Omarzai: 18 june 2024,अफगानिस्तानी टीम के लिए तीसरा ओवर अजमतुल्लाह उमरजई ने किया। इस ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाया। फिर दूसरी गेंद नो बॉल हो गई, जिस पर चौका लगा। इससे अजमतुल्लाह उमरजई प्रेशर में आ गए और उन्होंने तीसरी गेंद वाइड फेंकी, जिस पर चौका चला गया। इस तरह ओवर में अभी एक ही लीगल डिलीवरी हुई थी और अजमतुल्लाह 16 रन दे चुके थे। ओवर की दूसरी लीगल गेंद पर कोई रन नहीं बना, जबकि वह फ्री हिट थी।  फिर तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगा।  तीसरी गेंद पर जो चौका लगा था वह लेग बाई से आया था। पांचवीं और छठी गेंद पर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने छक्के लगाए। इस तरह से इस ओवर में कुल 36 रन बनाए। 

अजमुल्लाह उमरजई के ओवर में इस तरह से बने 36 रन: 
पहली गेंद- छक्का लगा

  • दूसरी गेंद- जो नो बॉल हो गई, जिस पर चौका लगा
  • फिर अगली गेंद वाइड हो गई, जिस पर चौका आया
  • दूसरी लीगल गेंद- कोई रन नहीं 
  • तीसरी गेंद- लेग बाई का चौका आया
  • चौथी गेंद- चौका लगा 
  • पांचवीं गेंद- छक्का लगा
  • छठी गेंद- छक्का लगा


T20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा


T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये सिर्फ दूसरा मौका है, जब किसी ओवर में 36 रन बने हों। इससे पहले T20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन बनाए थे। तब ओवर में कोई भी रन बाई या नो बॉल से नहीं आए थे। वहीं T20I में ये सिर्फ पांचवां मौका है, जब किसी ओवर में 36 रन बन गए हो। 

वेस्टइंडीज ने बनाए 218 रन


अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 98 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे। साई होप ने 25 रन और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 26 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 218 रन बनाए। 

From Around the web