राहुल और रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों की दावेदारी, जाने किस को मिलेगा मौका

संजू सैमसन और शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन दोनों के अरमानों पर पानी फिर सकता है. दरअसल, भारतीय टीम को लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश है. ऐसे में जितेश शर्मा की किस्मत खुल सकती है.

 
rohit-sharma

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान संभव है. बहरहाल, इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में किस-किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा? ऐसा माना जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को तवज्जो दे सकती है. हालांकि, टीम इंडिया के एलान के बाद ही साफ हो पाएगा कि किस-किस खिलाड़ी को मौका मिला?

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, संजू सैमसन और शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन दोनों के अरमानों पर पानी फिर सकता है. दरअसल, भारतीय टीम को लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश है. ऐसे में जितेश शर्मा की किस्मत खुल सकती है.

केएल राहुल को टीम इंडिया में मिलेगी जगह?

वहीं, इससे पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से फोटो शेयर किया है. इस फोटो में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल के साथ रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि केएल राहुल से रोहित शर्मा आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर बात कर रहे हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलती है या नहीं? दरअसल, बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के अलावा संजू सैमसन, ऋषभ पंत और जितेश शर्मा जैसे दावेदार हैं.

इन खिलाड़ियों की दावेदारी है मजबूत...

ऐसा माना जा रहा है कि बतौर विकेटकीपर टी20 वर्ल्ड कप के लिए संजू सैमसन की दावेदारी सबसे मजबूत है. लेकिन इस सीजन केएल राहुल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, जितेश शर्मा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

From Around the web