राजकोट की पिच भारत ही नहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिये भी है लकी, जानें किस-किस ने लगाये है शतक
राजकोट के इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले भी मैच खेला जा चुका है। 2016 में खेला गया ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इस मुकाबले में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने शतकीय पारियां खेलीं थी। हालांकि, अब दोनों भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें इस सीरीज में बढ़त बनाने के लिए उतरेंगी। भारत को पहले मुकाबले में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने 28 रन से मात दी थी। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए 106 रनों से जीत हासिल की और सीरीज 1-1 पर ला दी।
राजकोट के इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले भी मैच खेला जा चुका है। 2016 में खेला गया ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इस मुकाबले में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने शतकीय पारियां खेलीं थी। हालांकि, अब दोनों भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब भाता है राजकोट का मैदान
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ 2016 में खेले गए टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था। उनके अलावा एलिस्टर कुक, मोईन अली और जो रुट ने भी इस मैदान पर शतक लगाया था। कुक और अली तो अब टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन स्टोक्स और रुट गुरुवार को शुरु होने जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। अब देखना ये होगा कि वह अपने प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब होंगे या नहीं।
दूसरे टेस्ट में चला इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के क्लब में एंट्री की। उन्होंने 209 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल भी 12 पारियों के बाद शतक जड़ने में कामयाब हुए।
इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी इंग्लिश बल्लेबाजों की अच्छे से खबर ली। बुमराह ने नौ तो अश्विन ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं, कुलदीप यादव भी चार विकेट लेने में सफल रहे। उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी होगा।