Rohit Sharma, खुल सकती है रोहित शर्मा सहित इन खिलाड़ियों की किस्मत... जानें विस्तार से

Rohit Sharma, खुल सकती है रोहित शर्मा सहित इन खिलाड़ियों की किस्मत... जानें विस्तार से 
 
Indian captain Rohit Sharma

Photo Credit: jynews

Rohit Sharma, IPL Player Trades Rules: क्रिकेट फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. मगर इससे पहले मंगलवार (19 दिसंबर) को मिनी ऑक्शन खत्म हुआ है. इस ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने 72 खिलाड़ी खरीदने में 230 करोड़ और 45 लाख रुपये खर्च किए.


उनकी अपनी पुरानी मुंबई इंडियंस (MI) टीम में वापसी हुई है. मुंबई ने एक बड़ी ट्रेड के जरिए पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया था. मुंबई ने पंड्या को रोहित शर्मा की जगह अपनी टीम का कप्तान भी बना दिया है. ऐसे में अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इससे रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह भी नाराज हैं और वो जल्द ही टीम को छोड़ सकते हैं.

रोहित और बुमराह के अलावा भी कई खिलाड़ियों को ट्रेड किया जा सकता है. इसी बीच फैन्स के मन में यह भी सवाल गूंज रहा होगा कि आखिर यह ट्रांसफर या ट्रेड विंडो क्या है और इसके नियम क्या हैं? क्या इससे खिलाड़ियों को भी फायदा होता है? साथ ही क्रिकेट फैन्स यह भी जानने को आतुर होंगे कि आखिर इस डील से पंड्या को क्या बम्पर फायदा हुआ होगा? क्या पंड्या को कोई एक्स्ट्रा फीस मिली है? 

मगर नीलामी खत्म होने के बाद अगले दिन से ही एक बार फिर IPL ट्रांसफर विंडो खुल गई है. मिनी ऑक्शन से ठीक पहले इस ट्रांसफर विंडो के तहत कई डील हुईं, लेकिन इसमें एक ट्रेड सबसे बड़ी हुई थी. गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या का अपनी टीम से नाता टूट गया. रोहित और बुमराह छोड़ सकते हैं मुंबई टीम.

From Around the web