RR vs DC IPL 2024 : जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स या राजस्थान रॉयल्स किसे मिलेगी मदद, जानें

RR vs DC IPL 2024 : संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्‍थान की टीम जहां अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। वहीं, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स आरआर को उसके घर मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में होने वाले इस अहम मैच से पहले जानते हैं पिच का हाल।
 
RR vs DC IPL 2024

नई दिल्ली RR vs DC IPL 2024 : 9वां मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला जाएगा। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले मैच का टॉस होगा। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्‍थान की टीम जहां अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। वहीं, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स आरआर को उसके घर मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में होने वाले इस अहम मैच से पहले जानते हैं पिच का हाल।

IPL 2024 : सवाई मानसिंह स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को मदद मिलती है। यहां का विकेट तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों के लिए अनुकूल रहा है। आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ही यहां 200 का आंकड़ा पार हो सका है। यहां की बाउंड्री भी अन्य मैदानों के तुलना में बड़ी हैं। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्‍लेबाजी चुन सकती है, क्योंकि यहां खेले गए पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ राजस्‍थान ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी की थी और उस मुकाबले को 20 रनों से जीता था।

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन , शुभम दुबे, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक और कुणाल सिंह राठौड़।

IPL 2024 :दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्‍क्‍वाड

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर मैकगर्क, विक्की ओस्‍तवाल, प्रवीण दुबे, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, रसिख डार सलाम, कुमार कुशाग्र, यश ढुल और स्वास्तिक चिकारा।

From Around the web