RR vs RCB Playing :आज इस मैंच में करो या मरो की जंग, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग 11

IPL 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में हारने वाली टीम जहां टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं जीतने वाली टीम क्‍वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला खेलेगी।
 
RR vs RCB Playing

RR vs RCB Playing XI: राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली ये टीम पिछले पांच मैच में से 4 हारी है, जबकि एक बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस टीम के साथ अब सबसे बड़ी समस्‍या ये है कि जोस बटलर के जाने के बाद से टीम में कई बदलाव किए गए, लेकिन यह जीत की लय में नहीं लौट सकी। वहीं, यशस्‍वी जायसवाल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। आज शिमरोन हेटमायर को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में सलामी बल्‍लेबाज कैडमोर को बाहर बैठना होगा। 

IPL 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में हारने वाली टीम जहां टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं जीतने वाली टीम क्‍वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला खेलेगी। ये अहम मैच आज भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाना है।


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर- नांद्रे बर्गर)।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगातार 6 मैच जीतकर शानदार लय में नजर आ रही है। पिछले मुकाबले में विल जैक्स की जगह ग्लेन मैक्सवेल को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, जिन्‍होंने कुछ रन बनाने के साथ ही शानदार गेंदबाजी भी की थी। वहीं महीपाल लोमरोर की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। उनके स्‍थान पर अनुज रावत को मौका मिल सकता है। इसके अलावा अन्‍य कोई बदलाव की संभावना नहीं है।


 संभावित प्लेइंग इलेवन


फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरोन ग्रीन, महीपाल लोमरोर/अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज (इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह)।

From Around the web