सरफराज खान को लेकर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा, रोहित पर लगाए ये आरोप ​​​​​​​

सरफराज खान के बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सवाल उठाए हैं। दरअसल, सरफराज खान मध्यमक्रम के बल्लेबाज हैं। वो ज्यादातर समय नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। लेकिन मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे।
 
sarfaraz-khan को लेकर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा

Photo Credit: icc

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Nov 02 , 2024, Written By: Bhoodev Bhagalia, नई दिल्ली। मुंबई टेस्ट में एक बार फिर से रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के एक फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 263 रन ही बना पाई थी। वहीं। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में लोकल बॉय सरफराज खान कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए।

सरफराज खान के बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सवाल उठाए हैं। दरअसल, सरफराज खान मध्यमक्रम के बल्लेबाज हैं। वो ज्यादातर समय नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। लेकिन मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे। टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बरकरार रखने के लिए ऐसा किया था। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का ये फैसला संजय मांजरेकर को पसंद नहीं आया है। उन्होंने इस फैसले की आलोचना की है।

रोहित शर्मा होम ग्राउंड पर हुए फ्लॉप, फैन्स ने लगाई क्लास कर रहे ऐसी-ऐसी कमेंट

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक बल्लेबाज जो फॉर्म में हैं। उन्होंने अपने पहले तीन टेस्ट मैच में तीन फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन बनाए थे। वो स्पिन के अच्छे खिलाड़ी है। लेकिन लेकिन बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन को बनाए रखने के लिए उन्हें इतनी नीचे क्यों भेजा गया? इसका कोई भी मतलब नहीं था। सरफराज अब नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फिर से गलत फैसला किया।”

भले ही सरफराज खान इस टेस्ट मैच की पहली में कुछ खास नहीं कर पाए हो, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने यहां पर पिछली 6 फर्स्ट क्लास मैचों की पारियों में 150।25 की औसत से 601 रन बनाए है। इस सीरीज में वो दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इस सीरीज के पहले मैच भी वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे।

Published By: Bhoodev Bhagalia

From Around the web