Sports News : टीम इंडिया का मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल, लग सकता है झटका
sports news : श्रेयस अय्यर से लेकर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव तक इस टूर्नामेंट में खेलकर टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ईशान किशन को छोड़कर अय्यर और सूर्या अभी तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। श्रेयस और सूर्या दोनों ही बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। वहीं अब बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं।
Sports News : सूर्या की चोट ने बढाई टेंशन
दरअसल बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई और टीएनसीए 11 के बीच खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए सूर्या को चोट लग गई थी। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, फील्डिंग करने के दौरान सूर्यकुमार यादव के हाथ में चोट लगी थी। चोट लगने से पहले सूर्या महज 38 गेंद ही खेल पाए थे। इससे पहले सूर्या आईपीएल 2024 के दौरान इंजरी से वापस लोटे थे।
उनको करीब 5 महीनो तक क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ा था। सूर्या इस बार चाहते थे कि वो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए, लेकिन अब सूर्या की इन उम्मीदों को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है।
Sports News : सूर्या ने भारत के लिए खेला महज एक टेस्ट
सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट स्पेशलिस्ट माना जाता है। अभी तक सू्र्या ने भारत के लिए ज्यादा टी20 मैच ही खेले हैं। लेकिन अब ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है, जिसको लेकर वे अपनी इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं। सूर्यकुमार यादव को अभी तक भारतीय टीम के लिए महज एक ही टेस्ट मैच खेलने को मिला है।