T20 WC 2024: क्या बुमराह का साथ दे पाएंगे अर्शदीप-सिराज, जानें क्या कहते है ऑकड़ें

जहां स्पिनर के रूप में भारत के पास एक अनुभवी टीम होगी। जिसमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप सिंह और युजवेंद्र चहल होंगे, तो वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मा जसप्रीत बुमराह पर होगा। जिसमें अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज बुमराह का साथ देंगे। हालांकि उपकप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या का भी विकल्प भारत के पास मौजूद रहेगा। जिससे भारत का गेंदबाजी विभाग और ज्यादा मजबूती से विपक्षी टीम पर कड़ा प्रहार करने में सक्षम होगा।

 
mohammed-siraj

T20 WC 2024:  टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंजबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से टी20 विश्व कप शुरू होगा। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। BCCI ने तीन गेंदबाजों के साथ 4 स्पिनरों को टीम इंडिया के लिए चुना है।

जहां स्पिनर के रूप में भारत के पास एक अनुभवी टीम होगी। जिसमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप सिंह और युजवेंद्र चहल होंगे, तो वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मा जसप्रीत बुमराह पर होगा। जिसमें अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज बुमराह का साथ देंगे। हालांकि उपकप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या का भी विकल्प भारत के पास मौजूद रहेगा। जिससे भारत का गेंदबाजी विभाग और ज्यादा मजबूती से विपक्षी टीम पर कड़ा प्रहार करने में सक्षम होगा।


इसी बीच एक चर्चा अहम हो चली है और वो ये कि क्या भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह का साथ दे पाएंगे। क्या ये दोनों युवा तेज गेंदबाज अमेरिकी पिचों पर अपना जादू बिखेर पाएंगे। क्योंकि इस वक्त भारत के पास तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है। आवेश खान, टी नजराजन और संदीप शर्मा तीनों ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी कर दिग्गजों को प्रभावित किया है।

ऐसे में इन तीनों के प्रदर्शन को नजरअंदाज तो नहीं किया जा सकता है। दरअसल, तीनों ही खिलाड़ी इस बार के आईपीएल में धूम मचा रहे है। जहां पर हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले टी नटराजन 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए है तो वहीं संदीप शर्मा भी नटराजन से पीछे नहीं है। वो भी हैदराबाद के लिए बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन वापस भेज रहे है।

From Around the web