T20 WC 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, इस रोल में नजर आएंगे

IPL 2024 के बीच आईसीसी ने भारतीय फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर चुन लिया है। युवराज सिंह ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए थे।
 
yuvraj-singh

T20 WC 2024:  टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने वाला है, लेकिन इससे पहले बड़ा ऐलान हो गया है। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को विश्व कप के लिए नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 और आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 जीती थी, दोनों विश्व कप की खास बात रही कि युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले भी युवराज सिंह को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है।

2007 में यूवी ने जड़े थे 6 छक्के


आईपीएल 2024 के बीच आईसीसी ने भारतीय फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर चुन लिया है। युवराज सिंह ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए थे।

इसके अलावा भी युवी का भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान रहा है। खिलाड़ी के संन्यास लेने के बाद भारत को आज तक चौथे पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए एक बेहतर विकल्प नहीं मिल पाया है। आईसीसी ने युवराज को यह ब्रांड एम्बेसडर चुनकर उनका सम्मान किया है।

From Around the web