T20i Series: जिम्बाब्वे को हराते ही इन खिलाड़ियों ने रचा अनोखा कीर्तिमान, जानें

T20i Series: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल में ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसमें अब तक इस फॉर्मेट में 150 मैच अपने नाम किए हैं, यानी जीते हैं।
 
IND vs ZIM 1st T20I

Photo Credit: facbook

T20i Series: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल में ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसमें अब तक इस फॉर्मेट में 150 मैच अपने नाम किए हैं, यानी जीते हैं। टीम इंडिया वैसे तो पहले भी नंबर एक पर थी, लेकिन अब एक नया मुकाम छू लिया है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। पाकिस्तान की टीम अब तक 142 टी20 इंटरनेशनन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। हालांकि अगर खेले गए मैचों की बात की जाए तो भारत ने पाकिस्तान की तुलना में कम मैच खेले हैं। 

टीम इंडिया ने साल 2006 में खेला था पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 


भारत ने साल 2006 में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। तब वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के कप्तान थे और ये मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था, जो टीम इंडिया जीतने में भी कामयाब रही थी। भारत ने तब से लेकर अब तक 230 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें से 150 में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम 69 मैच हारी है और 6 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आया है। वहीं 5 मैच टाई पर खत्म हुए हैं। इन 150 जीत में वो जीत शामिल नहीं हैं, जो भारत ने सुपर ओवर या फिर बॉल आउट में जीते हैं। 

पाकिस्तान ने खेले हैं भारत से ज्यादा मुकाबले 


बात अगर पाकिस्तान की करें तो ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि पाकिस्तान ने अब तक 142 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। इतने मैच जीतने के लिए पाकिस्तान ने 245 मैच खेले हैं। इसमें से उसे 142 में जीत और 92 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 7 मैच नो रिजल्ट रहे और 4 मैच टाई पर खत्म हुए। यानी भी जीते हुए मैचों में वो मुकाबले शाामिल नहीं हैं, जो सुपर ओवर में जीते गए हैं। 

From Around the web