Test Series: टेस्ट टीम में लौटने को तैयार धाकड़ खिलाड़ी ​​​​​​​

Test Series: भारतीय टीम इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है, इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
 
Test Series

Test Series: भारतीय टीम इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है, इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। उससे पहले भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारत में दलीप ट्रॉफी खेली जाएगी, जिसमें टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी भी खेलता हुआ नजर आने वाला है।

इस खिलाड़ी की रेड बॉल क्रिकेट में काफी लंबे समय के बाद वापसी हो रही है। वहीं दलीप ट्रॉफी के बाद ये खिलाड़ी बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी खेलता हुआ दिखाई दे सकता है। ये खिलाड़ी लगभग 20 महीनों के बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार है। इस सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा।

Test Series:पंत की होगी टेस्ट टीम में वापसी


टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। पंत ने आईपीएल 2024 से क्रिकेट मैदान पर वापसी की थी। उनका कमबैक शानदार रहा था, इसके बाद पंत को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। इस टूर्नामेंट में भी पंत ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अब पंत टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए तैयार है। बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। जिसके बाद पंत बांग्लादेश टीम पर भारी पड़ते हुए नजर आ सकते हैं।

Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था आखिरी टेस्ट मैच


ऋषभ पंत ने साल 2022 में अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के साथ ही खेला था, वहीं टेस्ट क्रिकेट में वापसी भी पंत बांग्लादेश के खिलाफ ही कर सकते हैं। पंत ने भारत के लिए अभी तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते उन्होंने 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले थे। भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का अहम रोल हो सकता है और पंत का स्पिन के खिलाफ बल्ला अच्छा चलता है, ऐसे में पंत इस सीरीज में बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।

From Around the web