रोहित से हुईं ये बड़ी गलतियां, कहीं निकल ना जाए हाथ से मैच

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर दोनों ने ही पिच को लेकर गलत अंदाजा लगाया। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। इसके बाद भी रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि रोहित शर्मा के पास पहले गेंदबाजी करने का मौका था और खिलाड़ी भी पिच को बेहतर तरह से समझ सकते थे। रोहित शर्मा ने इस फैसले से टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ा दी।
 
rohit sharma

Jagruk Youth News, 17 october 2024 , IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 46 पर ही सिमट गई। टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यह टीम इंडिया का भारत का सबसे कम स्कोर है। टीम के लिए सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आइये जानते हैं, रोहित और गंभीर के वो तीन फैसले, जिसने टीम इंडिया की मुश्किल को बढ़ा दिया।

पिच का गलत अंदाजा


रोहित शर्मा और गौतम गंभीर दोनों ने ही पिच को लेकर गलत अंदाजा लगाया। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। इसके बाद भी रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि रोहित शर्मा के पास पहले गेंदबाजी करने का मौका था और खिलाड़ी भी पिच को बेहतर तरह से समझ सकते थे। रोहित शर्मा ने इस फैसले से टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ा दी।

गलत प्लेइंग XI का चयन'


बेंगलुरु में जहां न्यूजीलैंड तीन तेज गेंदबाज को लेकर उतरी है। वहीं, टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ नजर आ रही है। पिछले तीन रणजी मैचों में यहां पर सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। इसके बाद भी गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने आकाशदीप को मौका नहीं दिया।

विराट कोहली को नंबर 3 पर मौका देना


इस मैच से पहले गिल गर्दन में दर्द की वजह से नहीं खेले थे। टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह पर सरफराज खान को मौका दिया था। गिल के ना होने पर विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। कोहली का रिकॉर्ड नंबर 3 पर अच्छा नहीं रहा है। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने भेज दिया। उनका ये फैसला भी टीम के खिलाफ रहा और कोहली बिना खाता खोले ही वापस लौट गए।

Edited By SUNIL SINGH

यह भी पढ़ें- 

विराट कोहली के बल्ले की ग्रिप की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

करवा चौथ से पहले बदल जायेंगी इन राशियों की किस्मत, बरसेगा पैसा!

From Around the web