इंग्लैंड की इन पांच खिलाड़ियों ने उड़ाई है धज्जियां बनाए हैं कई रिकॉर्ड

MS Dhoni : भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह हैं. यूवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैचों की 36 पारियों में 1523 रन बनाए हैं. युवराज का इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 50.76 और स्ट्राइक रेट 101.60 रहा है. इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 शतक भी जड़े हैं.
 
MS Dhoni

MS Dhoni : भारत-इंग्लैंड वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 48 मुकाबलों की 44 पारियों में कुल 1546 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.84 और स्ट्राइक रेट 87.94 रहा है.वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (29 अक्टूबर) को भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी. इस मुकाबले से पहले जानिए दोनों टीमों के वनडे इतिहास के पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन हैं.

भारत-इंग्लैंड वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 48 मुकाबलों की 44 पारियों में कुल 1546 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.84 और स्ट्राइक रेट 87.94 रहा है.

यह भी पढ़ें :टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ना ले डूबे ये कमजोरी, रोहित शर्मा है परेशान

यह भी पढ़ें :इंग्लैंड को हराने के लिये रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बनाई रणनीति

ms-dhonis

भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह हैं. यूवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैचों की 36 पारियों में 1523 रन बनाए हैं. युवराज का इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 50.76 और स्ट्राइक रेट 101.60 रहा है. इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 शतक भी जड़े हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैचों की 37 पारियों में 44.09 की औसत और 89.20 के स्ट्राइक रेट से 1455 रन बनाए.यहां चौथा पायदान विराट कोहली का है. कोहली अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 35 मैचों की 35 पारियों में 43.22 की औसत और 88.68 की स्ट्राइक रेट से 1340 रन बना चुके हैं. सुरेश रैना भी यहां टॉप-5 में शामिल हैं. रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैचों की 32 पारियों में 41.62 की औसत 92.06 की स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

From Around the web