ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बल्लेबाज दिखायेगा जलबा, रोहित शर्मा की कमी होगी पूरी
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By: Bhoodev Bhagalia : IND vs AUS Dhruv Jurel: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जोरदार जंग देखने को मिलेगी। 35 साल बाद दोनों देशों के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पांच मैचों की खेली जाएगी। भारतीय बैटिंग ऑर्डर इन दिनों फॉर्म में नहीं है, जिसने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा रखी है। इस बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने उस खिलाड़ी का नाम सुझाया है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।
सुरेश रैना ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ बातचीत करते हुए कहा, “केएल राहुल के पास काफी अनुभव है। हालांकि, ध्रुव जुरेल को आपको भूलना नहीं होगा। क्या पता उनको पारी का आगाज करने के लिए कह दिया जाए। यह हो सकता है। कोच को कॉल लेनी होती है। जुरेल ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। आप उनको पहले टेस्ट में मौका दे सकते हैं। मुझे पता है कि जब रोहित शर्मा वापस आएंगे, तो वह पारी का आगाज करेंगे। हालांकि, एक युवा खिलाड़ी को चांस देने में क्या दिक्कत है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था।”
रैना ने आगे कहा, “कूकाबुरा की गेंद थोड़े समय नई रहती है। जुरेल ने धैर्य दिखाया था। उनकी डिफेंडिंग टेक्निक काफी मजूबत है। इसके साथ ही जब वह एग्रेसिव खेलते हैं, तो कुछ दमदार शॉट्स लगाते हैं। मुझे लगता है कि रोहित के ना होने पर उन्हें ओपन करने का मौका मिलना चाहिए। केएल राहुल एक और विकल्प हैं, लेकिन जैसा आपने कहा कि वह फॉर्म में नहीं हैं। इस चीज को पहले टेस्ट में कप्तानी करने जा रहे जसप्रीत बुमराह को सोचना होगा।”
ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए अनौपचारिक टेस्ट मैच में शानदार रहा था। जुरेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल हालात में 80 रन की दमदार पारी खेली थी। ध्रुव जब बल्लेबाजी करने उतरे थे, तो टीम 11 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी। हालांकि, इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया था।
Published By: Bhoodev Bhagalia