T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इस टीम से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
नई दिल्ली। एक स्टार ऑलराउंडर चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया है। सेलेक्टर ने इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए मेजबान देश वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। लेकिन वेस्टइंडीज को अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करना पड़ा है। जेसन होल्डर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय को टीम में शामिल किया गया है। होल्डर को काउंटी चौंपियनशिप 2024 के दौरान चोट लगी थी, जिसे ठीक होने में समय लगेगा और टीम का मेडिकल स्टाफ उनकी तेजी से और पूरी तरह से रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों का ऐलान हो चुका है। लेकिन इस सब के बीच एक टीम को अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करना पड़ा है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। ये रिजर्व खिलाड़ी काइल मेयर्स, मैथ्यू फोर्ड, फेबियन एलन, हेडेन वाल्श, आंद्रे फ्लेचर हैं। जरूरत पड़ने पर इनमें से कोई भी खिलाड़ी मेन स्क्वॉड का हिस्सा बनेगा। विंडीज टीम जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी तो वहीं वह दूसरा मैच 9 जून को यूगांडा जबकि तीसरा और चौथा ग्रुप मैच 13 और 18 जून को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी। बता दें कि विंडीज टीम ने अब तक 2 बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है।
रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, ओबेड मैककॉय, शे होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
रिजर्व खिलाड़ीरू काइल मेयर्स, मैथ्यू फोर्ड, फेबियन एलन, हेडेन वाल्श, आंद्रे फ्लेचर।