Virat Kohli ने कई खिलाड़ियों की खोली पोल, किसी को आलसी तो किसी को लड़कियों से....

 
virat kohli batting

Virat Kohli ने कलर्स चौनल पर आने वाले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कई बातें बताई थी. उन्होंने शो के मेजबान कपिल शर्मा के कई सवालों के जवाब बेबाकी से दिए थे. कपिल शर्मा ने विराट से पूछा कि टीम में सबसे ज्यादा भूख किसे लगती है? इसपर कोहली ने तपाक से इशांत शर्मा का नाम लिया. यह पूछने पर कि वह कौन सा प्लेयर है जिसके पेट में बात नहीं पचती? कोहली ने थोड़ा सोचने के बाद हंसते हुए पार्थिव पटेल का  नाम बताया. विराट ने बताया कि वह इतने छोटे हैं कि उनके पेट में बात पचने की जगह ही नहीं है.

विराट के आदर्श रहे हैं सचिन तेंदुलकर


इस शो में कोहली ने बताया कि क्रिकेट में उनका रोल मॉडल कौन है और शुरुआती दिनों में किसकी बैटिंग उन्हें सबसे ज्यादा अच्छी लगती थी. विराट ने अपना रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर को बताया. उन्होंने बताया कि कभी सोचा नहीं था कि इस दिग्गज के साथ उन्हें खेलने का मौका मिलेगा.


विराट कोहली ने रोहित शर्मा के लिए कही ये बात


कपिल शर्मा ने अगला सवाल विराट से पूछा कि लड़कियों से सबसे ज्यादा दूर कौन भागता है? इस सवाल का जवाब देने में विराट ने कुछ सेकंड सोचन के लिए टाइम लिया. काफी सोच विचारकर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा का नाम लिया. विराट ने कहा कि वह बहुत फोकस हैं और बहुत शरीफ हैं. कोहली ने बताया कि उससे शरीफ लड़का उन्होंने अपनी लाइफ में नहीं देखा है. फिर कपिल ने पूछा कि सबसे ज्यादा फेंकता कौन है ? विराट ने बिना समय गंवाए रवींद्र जडेजा का नाम लिया. यह पूछने पर कि टीम में सबसे ज्यादा नींद किसको आती है? कोहली ने थोड़ा समय लेते हुए रोहित शर्मा का नाम लिया जबकि सबसे आलसी मोहम्मद शमी को करार दिया.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इनदिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं. मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  के तहत खेली जा रही सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में विराट कुछ खास कमाल नहीं कर सके. उनकी नजरें अब इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर टिक गई है. विराट कोहली ने कुछ वर्ष पहले टीवी शो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर दिलचस्प बातें बताई थी. कोहली ने बताया था कि किस खिलाड़ी के पेट में बात नहीं पचती और किसे सबसे ज्यादा भूख लगती है. यही नहीं उन्होंने सबसे बड़ा फेंकू और आलसी क्रिकेटर के नाम का भी खुलासा किया था.

From Around the web