World cup 2023 : अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह ने दिये झटके, तोड़ा रिकॉर्ड

india vs Afghanistan Live Score : दिल्ली । भारत-अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए। हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए हैं।
 
Jasprit Bumrah

Photo Credit: jynews

india vs Afghanistan Live Score : दिल्ली । भारत-अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए। हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए हैं।

हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। टीम इंडिया ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को हराकर की।

अफगागिस्तान को बांग्लादेश ने हराया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी रही थी। बल्लेबाजी की बात करें तो इशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। शुभमन गिल इस मैच में भी उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में इशान किशन ओपनिंग करते दिखेंगे। दिल्ली की पिच जिस तरह से साउथ अफ्रीका-श्रीलंका मैच में खेली थी उसे देखकर लगता है कि खूब रन बनने वाले हैं।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं।

अफगानिस्तान ने 48 ओवर में 7 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। मोहम्मद सिराज के ओवर में राशिद ने चौका और छक्का लगाया है। इस ओवर में 14 रन बने। तेज गेंदबाज बुमराह ने अपने आठवें ओवर में अफगानिस्तान को डबल झटके दिए हैं। उन्होंने जादरान नबी को पवेलियन भेजा।

जसप्रीत बुमराह ने नजीबुल्लाह जादरान को कैच आउट करवाया है। जादरान 8 गेंद में दो रन ही बना सके।  कुलदीप यादव ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को आउट करके मैच में अपना पहला विकेट लिया। शाहिदी 88 गेंद में 80 रन बनाकर आउट हुए।

भारत के गेंदबाज बीच के ओवरों में विकेट नहीं निकाल सके हैं, जिसके कारण अफगानिस्तान की टीम इस समय मजबूत स्थिति में है। कप्तान शाहिदी 70 रन पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान ने 37 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं। शाहिदी 63 रन बनाकर खेल रहे हैं।

हार्दिक पांड्या ने 35वें ओवर में अजमतुल्ला उमरजई को क्लीन बोल्ड करके उनके और हशमतुल्लाह शाहिदी के बीच हुई शतकीय साझेदारी को तोड़ा है। दोनों के बीच 128 गेंद में 121 रन की साझेदारी हुई। उमरजई 69 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए।  हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी फिफ्टी लगा दी है। भारत को विकेट की तलाश है। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी काफी संभल कर खेल रहे हैं। 

 अजमतुल्ला उमरजई ने 62 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।अफगानिस्तान का पिछला विकेट 14वें ओवर में गिरा था, इसके बाद शाहिदी और उमरजई ने पारी को संभाला है। भारतीय टीम के कप्तान विकेट की तलाश में कई गेंदबाजों को गेंद थमा चुके हैं। लेकिन सफलता नहीं मिली है।

अफगानिस्तान ने 29 ओवर में 3 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं। बुमराह ने अपने 6 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए हैं।  हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्ला उमरजई के बीच चौथे विकेट के लिए 70 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।

 रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के खिलाफ अफगानिस्तान के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। टीम पिछले 5 ओवर में 17 रन ही बना सकी है। जडेजा ने 4 ओवर में 15 रन और कुलदीप ने 4 ओवर में 9 रन ही दिए हैं।

भारत ने 17वें ओवर में स्पिनर को गेंद थमाई है। इसके बाद अफगानिस्तान का रन रेट और कम हो गया है। जडेजा और कुलदीप एक्शन में हैं। अफगानिस्तान ने 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। पिछले 5 ओवर में अफगानिस्तान की टीम 2 विकेट खोकर 26 रन ही बना सकी है।

From Around the web