1st June Rule Change 2024 : 1 जून को बदल जाएंगे ये 5 नियम, DL बनाने में मिलेगी राहत जबकि LPG हो सकता है इतना महंगा

What rules are going to change from June 1st? Which is directly related to the common man. However, some rates are revised on the first of every month. But on June 1, many such rules will also change. Which is important for every person to know

 
1st June Rule Change

नई  दिल्ली : 1st June  Rule Change 2024 :  1 जून  से क्या-क्या नियम बदलने वाले हैं. जिनका सीधा सरोकार आम आदमी से है. हालांकि हर माह की पहली तारीख को कुछ रेट रिवाइज होते हैं. लेकिन 1 जून को कई ऐसे नियमों में भी बदलाव होगा. जिनका जानना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है.


DL डीएल संबंधी नियम


1 जून आने में सिर्फ 8 दिन शेष बचे हैं. 1 जून के बाद यदि किसी ने भी अपने 18 साल से कम के बच्चे को वाहन दिया तो पैरेंट्स मुश्किल में फंस सकते हैं. नए नियमों के मुताबिक उन पर न सिर्फ केस चलेगा  बल्कि, 25000 रुपए का मोटा जुर्माना भी उन्हें भरना होगा. इसलिए अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन देने से पहले नियम जान लेना जरूरी है. इसके अलावा अब डीएल बनवाने के लिए आपको आरटीओं दफ्तर के चक्कर काटने से भी राहत मिल जाएगी. क्योंकि निजी ड्राइविंग स्कूल संचालक ही आपका टेस्ट प्रमाणपत्र जारी कर सकेंगे. जिसके बाद ऑनलाइन आपके घर ही डीए पहुंच जाएगा.  

SBI  एसबीआई रिवार्ड प्वाइंट


सरकारी सेक्टर के सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 1 जून से अपने रिवार्ड संबंधी कई बदलाव करने जा रहा है. यानि कई ऐसी ट्राजेक्शन आईडेंटीफाई की हैं. जिन पर ग्राहकों को रिवार्ड नहीं दिये जाएंगे. इनमें स्टेट बैंक के ऑरम (AURUM), एसबीआई कार्ड एलिट (SBI Card ELITE), एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज (SBI Card ELITE Advantage) और एबीआई कार्ड पल्स ,एबीआई कार्ड पल्स (SBI Card Pulse), सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड (SimplyCLICK SBI Card), सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड को शामिल किया गया है. 

LPG के दाम रिवाइज 


हर माह की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जाता है. पिछली बार कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती की गई थी. लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार घरेलू सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती होना तय माना जा रहा है. हालांकि पेट्रोलियम कंपनीज की ओर से ऐसी कोई घोषणा अभी तक नहीं हुई है. इसके लिए 1 जून का इंतजार करना जरूरी है.  बताया जा रहा है कि चुनाव के पांच चरण बीत चुके हैं. सिर्फ दो ही चरण शेष हैं. इसलिए अब पेट्रोलियम कंपनीज आम जनता को कुछ राहत देने के मूड़ में हैं. 

आधार कार्ड अपडेट


 आपको बता दें कि वर्तमान समय में आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण डॅाक्यूमेंट है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर नौकरी लगने तक आधार की जरूत होती है. सरकार ने आधार में फ्री करेक्शन के लिए लिए अंतिम तारीख को एक्सटेंड कर दिया था. जिसके बाद अब 14 जून तक आधार को फ्री मे अपडेट कर सकते हैं. इसलिए यदि आपने अभी तक भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो समय रहते कर सकते हैं. अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं.

CNG-PNG के रेट अपडेट


सीएनजी-पीएनजी  के रेटों में बदलाव हो सकता है. आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में सीएनजी के रेटों में कटौती की गई थी. हालांकि कटौती होगी या तेजी आएगी इसका सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है. 1 जून को ही पता चल सकेगा कि सीएनजी और पीएनजी  के दामों में कितना इजाफा होगा.

From Around the web