BSNL ऑफर करें 198 के रिचार्ज में 2GB रोज नेट 50 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 रूपये तक का कैशबैक भी

 
bsnl

नई दिल्ली। BSNL ने रिचार्ज प्लान बहुत ही किफायती जारी किये है। नेट चलाने वालों को मिल रहा प्रतिदिन 2जीबी नेट डेटा और कॉलिंग के फायदों के अलावा, ये प्लान एक वेब ब्राउज़र के माध्यम से एक चौलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस के साथ भी आते हैं। अगर आप अमेजन एप्प से रिचार्ज करते है तो आपको 25 रूपये से 100 रूपये तक का कैशबैक मिल सकता है। 


98 रुपये का प्लान के लाभ
बीएसएनएल ने 98 रूपये का रिचार्ज प्लान जारी किया है जिसमें 2 जीबी नेट रोज 22 दिनों के लिये मिलेगा। 40 केबीपीएस की स्पीट से नेट मिलेगा। 
198 रुपये का प्लान के लाभ
बीएसएनएल ने 198 रूपये का रिचार्ज प्लान जारी किया है जिसमें 2 जीबी नेट रोज 50 दिनों के लिये मिलेगा। 40 केबीपीएस की स्पीट से नेट मिलेगा। 
251 रुपये का प्लान के लाभ
बीएसएनएल ने 251 रूपये का रिचार्ज प्लान जारी किया है जिसमें 70 जीबी नेट रोज 28 दिनों के लिये मिलेगा। 40 केबीपीएस की स्पीट से नेट मिलेगा। 

BSNL 228 रुपये का प्लान के लाभ
बीएसएनएल के 228 रुपये के प्रीपेड प्लान में हर दिन अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 2GB डेटा का लाभ मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 80 केबीपीएस की स्पीड  से इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा पैकेज में प्रति दिन 100 एसएमएस का लाभ शामिल है। ये प्लान महीने दिन के हिसाब से मिलता है 30 दिन का महिना हो तो 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है तो वहीं 31 दिन के महीने में 31 दिन प्लान चलता है।


BSNL 239 रुपये का प्लान 
बीएसएनएल के 239 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। इसके अलावा, ग्राहकों को 100 एसएमएस / दिन और 2GB डेटा दिया जाता है। यूजर्स इस बीएसएनएल 239 रुपये के प्रीपेड प्लान पर वेब ब्राउजर के जरिए चैलेंज एरिना की मोबाइल गेमिंग सर्विस को भी एक्सेस कर सकते हैं।

From Around the web