31 अगस्त से पहले कराले रिचार्ज, मिलेगा 90 दिनों की वैधता के साथ रोज 2जीबी डेटा और 200 रूपये तक का कैशबैक

जियो ने 180GB डेटा बेनिफिट के साथ आने वाला ऑफर किया है।
 
jio

रिलायंस जियो के एक खास प्लान को अपना सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में डेटा बेनिफिट वाला प्लान ऑफर किया है जो कम कीमत में कई बेनिफिट्स के साथ आता है। जियो ने 180GB डेटा बेनिफिट के साथ आने वाला ऑफर किया है।


इस प्लान में डेटा बेनिफिट समेत कई सुविधाओं का लाभ भी दिया जाता है। इस प्लान की कीमत 750 रुपये है जो दो हिस्सों में बंटा हुआ है। आइए आपको जियो के 750 रुपये वाले प्लाने के बारे में बताते हैं।

Jio Rs 750 Prepaid Plan
जियो का 750 रुपये वाला प्लान दो भागों में है। पहला 749 रुपये और दूसरा 1 रुपये का है। इस प्रीपेड प्लान में 749 रुपये में 90 दिनों की वैधता दी जाती है। इसमें हर नेटवर्क के लिए मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और रोजाना 2GB डेटा की सुविधा दी जाती है। साथ ही प्लान में JioTV, JioSecurity, JioCinema, JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री बेनेफिट मिलता है।

जियो का 1 रुपये वाला डेटा वाउचर
जियो 1 रुपये वाला हिस्सा डेटा वाउचर का होता है। MyJio अकाउंट में 1 रुपये का ये डेटा वाउचर क्रेडिट होता है। इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैधता के साथ 100MB डेटा मिलता है। इस तरह से यूजर्स को कुल 180GB डेटा बेनिफिट होता है।


31 अगस्त से पहले रिचार्ज करवाने पर फायदा
रिलायंस जियो ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना ये खास ऑफर पेश किया था। 750 रुपये में शामिल 1 रुपये का वाउचर डेटा प्लान का लाभ आपको सिर्फ 31 अगस्त 2022 से पहले रिचार्ज करवाने पर मिल सकेगा। अगर आप 180GB डेटा बेनिफिट चाहते हैं तो इस ऑफर के लास्ट डेट होने से पहले रिचार्ज करवा सकते हैं।

From Around the web