OMG! सोते हुए बच्चे के शॉर्ट के अंदर घुस गया जहरीला सांप, निकाले में थम गई सब की सांसें

 
Trending news

नई दिल्ली। नेटवर्क 

बारिश के दिनों में जंगल से सांप घरों में घुस जाते है। कभी-कभी अंदाज लगान भी बड़ मुश्किल होता है कि यहां सांप नहीं होगा और वहा भी सांप निकल आता है। सांप के डर से लोगों को हार्टटैक से मौत भी हो जाती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है।

जिसमें एक बच्चा अपने मकान में सो रहा था। सोते समय सांप बच्चे की शॉर्ट में घुस गया। जब उसे महसुस हुआ तो वे पूरा घबरा गया और चुप सोता रहा। मामला जानकार परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सांप पकड़ने वाले कों बुलाकर सांप को बाहर निकला गया। 

वीडियो कही की इसका पूरा पता नहीं चल पाया है लेकिन वीडियो में देखकर ऐसा लगता की सांप बच्चे की शॉर्ट में घुस हुआ है। परिजनों ने उसे निकालने के लिये किसी अनुभवी को बुलवाया है। और उसने बड़ी चलाकी के साथ सांप को बच्चे की शॉर्ट से निकाल लिया। जब जाकर परिजनों और बच्चे की जान में जान आई । 

बरासात के दिनों में सांप से बचने के लिये कुछ बातों का ध्यान दे-


1 रात को सोने से पहले अपना विस्तर चारपाई या बैड को अच्छे तरहे छाड़ले।
2 बाहर की तरफ से कमरे में विन्डों या कोई खाली जगह है तो उसे रात को बंद कर दें।
3 हो सके तो रात को रोशनी में ही सोये।
4 जुते पहनते समय उन्हे अच्छी तरह से साफ करले। 
5 स्कुल जाने से पहले बच्चा क बेग को भी सही से देखकर बच्चों को दे, कई बार बच्चों के बेग में भी सांप घुस जाता है। 
6 किसी भी स्थिति में सांप काट ले तो बिना समय गवाय डॉक्टर को दिखाये ।


 

From Around the web