BSNL का 275 रुपये से करें रिचार्ज पाए 3300GB डेटा

 
bsnal 275

 BSNL का 275 रुपये वाला प्लान 3.3TB यानी 3300GB मंथली डेटा के साथ आएगा। इस प्लान में 75 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। BSNL के दोनों प्लान में स्पीड में अंतर देखने को मिलती है। BSNL के 275 रुपये वाले एक प्लान में 30 Mbps की स्पीड मिलती है। जबकि दूसरे प्लान में 60 Mbps की स्पीड ऑफर की जाती है।

BSNL का 775 रुपये वाला प्लान

BSNL का 775 रुपये वाला प्लान 2TB मंथली डेटा के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है। साथ ही 75 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। BSNL का 775 रुपये वाले प्लान में 150 Mbps की स्पीड मिलती है। साथ ही Disney+ Hotstar, Voot, YuppTV, SonyLIV, ZEE5 जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में मिलने वाले 2TB डेटा के बाद स्पीड लिमिट घटकर 10mbps रह जाती है।

लिमिटेड पीरियड के लिए हैं ऑफर
यह तीनों प्लान लिमिटेड ऑफर के तहत आते हैं। बता दें कि यह रेगुलर प्लान नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि 15 दिसंबर 2022 के बाद यह तीनों प्लान रिचार्ज के लिए उपलब्ध न हों। अगर आप इन प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं, तो आपको BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके साथ ही BSNL के नजदीकी ऑफिस से इस प्लान को हासिल किया जा सकता है।

From Around the web