Video: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बेटी ने किया कुचिपुड़ी डांस, वायरल हुई वीडियो
लंदन. सोशल मीडिया पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बेटी अनुष्का सुनक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। लंदन में कई बच्चों के साथ कुचिपुड़ी नृत्य का प्रदर्शन किया.
नौ वर्षीय अनुष्का का कुचिपुड़ी डांस का ये प्रदर्शन ‘रंग’- अंतर्राष्ट्रीय कुचिपुड़ी नृत्य महोत्सव-2022 ‘Rang’- International Kuchipudi Dance Festival 2022 का एक हिस्सा था. ये नृत्य महोत्सव ब्रिटेन में कुचिपुड़ी नृत्य शैली का सबसे बड़ा उत्सव है. जिसमें कई बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की कई पीढ़ियां हिस्सा लेती हैं.
इस इंटरनेशनल कुचिपुड़ी नृत्य महोत्सव में 4-85 वर्ष के आयु वर्ग के करीब 100 कलाकारों ने हिस्सा लिया. जिनमें लाइव संगीतकार, बुजुर्ग नृत्य कलाकार (65$ वर्ष के लोगों का नृत्य प्रदर्शन समूह), नृत्य को सीखने में अक्षम व्हीलचेयर वाले डांसर, पोलैंड के अनुदान प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय नटरंग ग्रुप के छात्र भी शामिल थे.
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अनुष्का सुनक की मां अक्षता मूर्ति ने ऋषि सुनक के माता-पिता के साथ इस कुचिपुड़ी नृत्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
Watch: Rishi Sunak's Daughter Performs Kuchipudi At UK Event https://t.co/aqRpOgR7te pic.twitter.com/FvZhEKOfHq
— NDTV (@ndtv) November 26, 2022