Bsnl Launches New Sim : BSNL ने लॉन्च किया विशेष यात्रा सिम, यूजर्स को मिलेगी अनलिमिटेड वॉइस और डेटा

Bsnl Launches New Sim: The country's government telecom company BSNL has launched a special SIM card for Amarnath pilgrims. Through this special travel SIM card, users will be able to contact their family members while traveling.

 
Bsnl

नई दिल्ली। Bsnl Launches New Sim :  देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए खास सिम कार्ड लॉन्च किया है। इस विशेष यात्रा सिम कार्ड के जरिए यूजर्स अपने घर वालों से यात्रा के दौरान संपर्क कर सकेंगे। भारत संचार निगम लिमिटेड जम्मू और कश्मीर के लखनपुर, भगवती नगर, चंद्रकोट, पहलगाम, बालटाल एवं कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सिम कार्ड खरीद सकेंगे।


BSNL ने अपने X हैंडल से पोस्ट करके बताया कि बीएसएनएल आपकी अमरनाथ जी तीर्थयात्रा के दौरान निर्बाध नेटवर्क कवरेज सुनिश्चित करता है। बीएसएनएल यात्रा सिम विभिन्न यात्रा स्थानों पर केवल 196 रुपये में उपलब्ध है। यूजर्स को इसके लिए 4G सिम कार्ड जारी किया जाएगा। इस सिम कार्ड की वैलिडिटी 10 दिनों की है और इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस और डेटा का लाभ मिलेगा।

जम्मू और कश्मीर की घाटी में हर साल आयोजित होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं। BSNL की यात्रा सिम कार्ड खरीदने के लिए यूजर्स के पास श्री अमरनाथ यात्रा पर्ची के साथ-साथ अपना आधार कार्ड या अन्य आईडी कार्ड KYC नो योर कस्टमर के लिए देना होगा। इसके बाद यात्रियों को BSNL का एक्टिव सिम कार्ड मिलेगा, जिसमें 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ वॉइस कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलेगी। अमरनाथ यात्रा करने वाला श्रद्धालु इस यात्रा सिम कार्ड को यात्रा मार्ग में पड़ने वाले कई महत्वपूर्ण स्थानों जैसे कि लखनपुर, भगवती नगर, चंद्रकोट, पहलगाम, बालटाल आदि से खरीद सकते हैं।

भारत संचार निगम लिमिटेड ने इसके अलावा 249 रुपये वाला एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। BSNL राजस्थान ने अपने X हैंडल से इस नए प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें यूजर्स को 45 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलेगी। इस 4G प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा।

From Around the web