Business Idea Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस के साथ करें काम, रोज कमाएं हजारों, जानें आवदेन करने का तरीका

Business Idea Post Office Schemes: By joining this post office scheme, you can earn Rs 50 thousand to Rs 1 lakh per month.  At the same time, let us tell you that you do not need to be very educated to join this business.

 
Post Office Scheme

नई दिल्ली : 17 june 2024, Business Idea Post Office Schemes:  पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से जुड़कर आप 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक प्रतिमाह कमा सकते हैं.  वहीं आपको बता दें कि इस व्यापार से जुड़ने के लिए आपको ज्यादा पढ़ा -लिखा होने की जरूरत नहीं है. सिर्फ कक्षा 8 तक आप पढ़ें हैं तो भी ये व्यापार (Business) शुरू कर सकते हैं.  दरअसल, पोस्ट ऑफिस ऐसे लोगों को अपने साथ व्यापार से जोड़ेगा  जिनके पास कोई काम नहीं है. इसके लिए उन्हें  कुछ सिक्योरिटी व डॅाक्यूमेंटेशन करना होगा.


Business Idea Post Office Schemes:  प्रतिमाह कमा सकते हैं 50,000 रुपए

Business Idea
दरअसल, यहां हम पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी स्कीम की बात कर रहे हैं.  डाकघर की फ्रेंचाइजी स्कीम से जुड़कर आप प्रतिमाह 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख तक कमाई कर सकते हैं. जितना ज्यादा काम आपके पास आएगा. उतनी ही ज्यादा कमाई आपको होगी. हालांकि इसके लिए कुछ जुरूरी शर्त भी पोस्ट ऑफिस ने रखी है. आपको बता दें कि देशभर में कई ऐसी जगह हैं, जहां डाकखाना खोलने की जरूरत तो है, लेकिन वहां यह सुविधा नहीं दी जा सकती है, तो वहां लोगों तक डाक सुविधाएं पहुंचाने के लिए फ्रेंचाइजी आउटलेट खोला जाता है. जिसके लिए 5,000 रुपए की सिक्योरिटी जमा करनी होती है. यह सिक्योरिटी रिफंडेबल होती है... 

Post Office RD Scheme 2024

Business Idea Post Office Schemes:   ये है पात्रता


आपको बता कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकता है. फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक व्यक्ति आठवीं पास होना चाहिए. पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए आपको 5000 रुपए सिक्योरिटी फीस जमा करवानी होगी. इसके लिए कम से कम 200 स्क्वॉयर फुट का ऑफिस एरिया जरूरी है. साथ ही उसके परिवार का कोई भी सदस्य पोस्ट डिपार्टमेंट में नहीं होना चाहिए. बेरोजगारों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है.

From Around the web