Smartphones से लेकर लैपटॉप, स्मार्ट टीवी पर 80% तक छूट!
Flipkart Flagship Sale Discount offers on Smartphone: फ्लैगशिप सेल के दौरान आप iPhone 15, Vivo T3 5G, Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 FE, Moto Edge 50 Fusion और दूसरे दमदार फोन्स पर बंपर छूट ले सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन पर भी सबसे जबरदस्त डील्स दे रही है। इन प्रोडक्ट्स पर तो कंपनी 80 परसेंट तक डिस्काउंट देने का वादा कर रही है।
स्मार्टफोन डील्स
सेल से आप iPhone 15 को अभी बिना किसी ऑफर के 65,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी Nothing के फोन्स पर बेहतरीन डील्स दे रही है। वहीं, सैमसंग का Galaxy S23 5G सेल में सिर्फ 44,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा iPhone 14 Plus इस वक्त 53,999 रुपये में मिल रहा है। Moto Edge 50 फ्यूजन सेल में 20,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि 7999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आप टैबलेट खरीद सकते हैं।
स्मार्ट टीवी पर डील्स
स्मार्ट टीवी पर डील्स की बात करें तो सेल में आप 4K टीवी 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। REDMI के 43 इंच Ultra HD (4K) टीवी पर इस वक्त कंपनी 44 परसेंट की छूट दे रही है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 23999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इतना ही नहीं सेल में SONY का Bravia 2 65 इंच टीवी सिर्फ 81,990 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इस टीवी पर 44% की छूट दे रही है।
लैपटॉप की भी गिरी कीमत
फ्लिपकार्ट Flagship Sale में लैपटॉप पर भी जबरदस्त छूट मिल रही है। आप सेल के दौरान कई शानदार लैपटॉप सिर्फ 3555 रुपये की आसान EMI या 15000 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। Acer Chromebook (2024) तो इस सेल में आधी कीमत पर मिल रही है और आप इसे सिर्फ 16,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। जबकि HP Chromebook (2024) तो सिर्फ 10,990 रुपये में मिल रही है।