Prime Day Sale में OnePlus 12 की कीमत में बड़ी गिरावट

OnePlus 12 will be available to customers on Prime Day Sale starting tomorrow on Amazon. OnePlus has given Aqua Touch technology in the display of this premium phone. In this, users get a refresh rate of 120Hz with 2K display.

 
 OnePlus 12 Discount

Photo Credit: OnePlus 12 Discount

OnePlus 12 ग्राहकों के लिए अमेजन पर कल से शुरू हो रही है Prime Day Sale पर उपलब्ध होगा। वनप्लस ने अपने इस प्रीमियम फोन के डिस्प्ले में Aqua Touch टेक्नोलॉजी दी है। इसमें यूजर्स को 2K डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 

कीमत में बड़ी गिरावट
 

अमेजन प्राइम डे सेल में OnePlus 12 और OnePlus 12R दोनों ही स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे। सेल में OnePlus 12 पर फ्लैट 5000, रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसकी बाद आप 12GB रैम और 256GB वाले मॉडल को सिर्फ 53,000 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं डिस्काउंट के बाद आप 16GB रैम 512GB मॉडल को आप 65000 रुपये में खरीद सकेंगे। फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ आप ICICI और वनकार्ड यूजर्स 7000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकेंगे। वनप्लस 12 में कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए 50+64+48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। 

बंपर डिस्काउंट
 

 वनप्लस 12R को खरीदते हैं तो आपको इसके  8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ कंपनी OnePlus Buds 3 फ्री दे रही है। ICICI और वनकार्ड यूजर्स के लिए 3,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आप भी डिस्काउंट के बाद 16GB+256GB वेरिएंट को 42,999 रुपये और 8GB+256GB वाले मॉडल को 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, आप 8GB+128GB वेरिएंट को 2 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

From Around the web