OnePlus Ace 5 : दमदार बैटरी के साथ लॉच होगा मोबाइल, जानें फीचर

OnePlus Ace 5 को ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13R के नाम से उतारा जा सकता है, लेकिन इस सीरीज के Pro मॉडल को केवल चीनी बाजार तक ही सीमित किया जा सकता है। वनप्लस की इस सीरीज को जल्द चीनी बाजार में पेश किया जाएगा।
 
OnePlus Ace 5, OnePlus Ace 5 Pro

Photo Credit: OnePlus

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By: Bhoodev Bhagalia :OnePlus Ace 5, Ace 5 Proस्मार्टफोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। अब इस फोन से जुड़ी कई और जानकारियां सामने आ रही हैं। वनप्लस की इस सीरीज को भारत में OnePlus 13R के नाम से रीब्रांड किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर फिलहाल किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां रिवील नहीं की गई है। कंपनी ने घरेलू मार्केट यानी चीन में OnePlus 13 को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है।


OnePlus Ace 5 जल्द होगा लॉन्च


OnePlus Ace 5 को ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13R के नाम से उतारा जा सकता है, लेकिन इस सीरीज के Pro मॉडल को केवल चीनी बाजार तक ही सीमित किया जा सकता है। वनप्लस की इस सीरीज को जल्द चीनी बाजार में पेश किया जाएगा। वनप्लस के की इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज का लुक और डिजाइन काफी हद तक OnePlus 12 की तरह होगा। इसमें सिरामिक बैक पैनल देखने को मिल सकता है। साथ ही, कैमरा डिजाइन में भी बदलाव किया जा सकता है।

OnePlus Ace 5  बैटरी के साथ होगा पेश


GizmoChina की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने इसके बैक पैनल को रीडिजाइन किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6,500mAh से लेकर 7,000mAh तक की बैटरी दी जा सकती है। फोन को चार्ज करने के लिए 100W SuperVOOC चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। OnePlus 13 की तरह ही इस सीरीज में भी कंपनी BOE X2 1.5K OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल करेगी, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आ सकती है।

OnePlus Ace 5 सीरीज के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 50MP का एक सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में एक तीसरा कैमरा भी मिलेगा।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने वाले OnePlus 13 में भी यही फीचर देखने को मिल सकता है। फोन की कीमत 40,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Published By: Bhoodev Bhagalia

From Around the web