23 साल की उम्र में पास की UPSC

UPSC के एग्जाम की बात आती हैं तो आमतौर पर अभ्यर्थियों को इसे निकालने में सालों लग जाते हैं, लेकिन जो लोग इस समय में अपनी नींद चैन त्यागकर दिन-रात एक कर देते हैं उन्हें अपनी काबिलियत और मेहनत से यह सबसे मुश्किल परीक्षा आसान लगने लगती हैं। 
 
 UPSC Success Story

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News , 10 october 2024 , UPSC Success Story:  युपीएससी के एग्जाम की बात आती हैं तो आमतौर पर अभ्यर्थियों को इसे निकालने में सालों लग जाते हैं, लेकिन जो लोग इस समय में अपनी नींद चैन त्यागकर दिन-रात एक कर देते हैं उन्हें अपनी काबिलियत और मेहनत से यह सबसे मुश्किल परीक्षा आसान लगने लगती हैं। 

ऐसी ही एक होनहार अफसर की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मात्र 23 वर्ष की उम्र में यूपीएससी जैसी (upsc toppers story) कठिन परीक्षा क्लियर कर ली और आईएफएस अफसर बनीं। वहीं खूबसूरती में भी ये अफसर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज तक को पीछे छोड़ देती हैं।


पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले की रहने वाली  आईएफएस अफसर तमाली साहा के बारे में... तमाली ने यहीं से अपनी स्कूली पढ़ाई लिखाई पूरी की है। इसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिए कोलकाता आ गईं। उन्होंने वहां की कोलकाता युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। बता दें कि तमाली ने जूलॉजी में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है


तमाली ने अपना लक्ष्य पहले से ही साध रखा था। उन्हें शुरू से ही पता था कि उन्हें यूपीएससी परीक्षा क्रैक करनी हैं। इस (ifs tamali saha instagram) सपने को पुरा करने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया और ग्रेजुएशन के बाद पहले प्रयास में ही ये परीक्षा क्लीयर कर ली। 

UPAS में मिली रैंक 


तमाली साहा ने साल 2020 में अपना ग्रेजुएशन (ifs tamali saha education) पूरा किया। फिर उन्होंने उसी साल की यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की परीक्षा दी। अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में 94वीं रैंक हासिल कर ली. और साल 2021 में महज 23 वर्ष की उम्र में आईएफएस अफसर बन गईं। उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर अलॉट किया गया है।

UPAS मुश्किल नहीं


तमाली साहा की सफलता की कहानी यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए बहुत बड़ी सीख है कि अगर कठिन मेहनत और सही (upsc motivational story) स्ट्रैटेजी से तैयारी की जाए, तो यूपीएससी परीक्षा आसानी से क्रैक की जा सकती है। यह परीक्षा मुश्किल जरूरी होती हैं लेकिन सही स्ट्रेटर्जी से तैयारी करने पर जरूरी नहीं कि इसके लिए कई अटेम्प्ट्स लगें।

Written By Sunil Singh

यह भी पढ़ें- 

Viral video : दो लड़कियों ने गजब का किया डांस, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

SAPNA CHOUDHARY ने मचाया ऐसा बवाल जमकर देख रहे Video

From Around the web